ETV Bharat / state

रामनगर आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी, खुल गया सिटी फॉरेस्ट, कई वाटिकाओं का होगा दीदार

City forest started for tourists in ramnagar विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने आज 17 हेक्टेयर भूमि पर बने सिटी फॉरेस्ट का उद्घाटन किया है. जिससे अब सैलानी और स्थानीय लोग चिल्ड्रन पार्क समेत विभिन्न वाटिकाओं का दीदार कर सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 1, 2023, 3:48 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 6:02 PM IST

रामनगर आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी

रामनगर: कोसी बैराज के समीप 17 हेक्टेयर भूमि पर बने सिटी फॉरेस्ट को आज आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. जिससे पर्यटक अब जंगल सा अहसास देते सेल्फी प्वाइंट, चिल्ड्रन पार्क, पैदल ट्रैक के साथ ही कई वाटिकाओं का दीदार कर सकेंगे. गुरुवार को हल्द्वानी आये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसका शुभारंभ किया था. इसी कड़ी में आज विधायक दीवान सिंह बिष्ट और वन विभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने सिटी फॉरेस्ट का उद्घाटन किया.

बता दें कि नगर के आसपास ऐसा कोई खुला क्षेत्र नहीं था, जिसमें पर्यटक या स्थानीय लोगों के लिए वॉक या जंगल के अंदर घूमने के लिए पैदल ट्रैक हो. यह क्षेत्र जंगल से लगता क्षेत्र है. इसमें सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है. पूरे 17 हेक्टेयर क्षेत्र को सोलर फेंसिंग के साथ ही 2 लेयर की चैनलिंग फेंसिंग से चारों तरफ सुरक्षा घेरा बनाया गया है. जिससे इसमें वन्यजीव नहीं घुस सकते हैं. साथ ही इस नगर वन में तालाब, पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए ओपन जिम भी बनाया जा रहा है.

इसके अलावा बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क और कई सेल्फी पॉइंट बनाए गए हैं. जहां पर पर्यटक अपनी सेल्फी ले सकते हैं. साथ ही बाल वाटिका, तितली वाटिका, गुलाब वाटिका, नवग्रह वाटिका, नक्षत्र वाटिका, पंचवटी वाटिका, जन स्वास्थ्य वाटिका, मियावाकी वाटिका, रुद्राक्ष वाटिका और त्रिफला वाटिका बनाई गई है. इन वाटिकाओं में टहलने से स्थानीय लोगों और पर्यटकों का दिन बन जाएगा. साथ ही इनके औषधीय गुणों से पर्यटकों को स्वास्थ्य लाभ भी होगा.

ये भी पढ़ें: कॉर्बेट पार्क में जल्द शुरू होंगे दो नये ईको टूरिज्म पर्यटन जोन

कॉर्बेट लैंडस्केप में मौजूद वन्यजीवों को ट्रैक के किनारे पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया गया है. नेचर वॉक की व्यवस्था भी की गई है. इस क्षेत्र में कई प्रकार के पक्षी भी मौजूद हैं. जिससे यह पक्षी प्रेमियों के लिये भी एक सुंदर जगह है. इस पार्क में प्रवेश शुल्क मात्र 20 रुपए रखा गया है. साथ ही स्थानीय लोगों को एक महीने का पास ₹300 में उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़ें: कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी, 27 और 32 किलोमीटर के दो नए पर्यटन जोन कर रहे स्वागत

रामनगर आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी

रामनगर: कोसी बैराज के समीप 17 हेक्टेयर भूमि पर बने सिटी फॉरेस्ट को आज आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. जिससे पर्यटक अब जंगल सा अहसास देते सेल्फी प्वाइंट, चिल्ड्रन पार्क, पैदल ट्रैक के साथ ही कई वाटिकाओं का दीदार कर सकेंगे. गुरुवार को हल्द्वानी आये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसका शुभारंभ किया था. इसी कड़ी में आज विधायक दीवान सिंह बिष्ट और वन विभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने सिटी फॉरेस्ट का उद्घाटन किया.

बता दें कि नगर के आसपास ऐसा कोई खुला क्षेत्र नहीं था, जिसमें पर्यटक या स्थानीय लोगों के लिए वॉक या जंगल के अंदर घूमने के लिए पैदल ट्रैक हो. यह क्षेत्र जंगल से लगता क्षेत्र है. इसमें सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है. पूरे 17 हेक्टेयर क्षेत्र को सोलर फेंसिंग के साथ ही 2 लेयर की चैनलिंग फेंसिंग से चारों तरफ सुरक्षा घेरा बनाया गया है. जिससे इसमें वन्यजीव नहीं घुस सकते हैं. साथ ही इस नगर वन में तालाब, पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए ओपन जिम भी बनाया जा रहा है.

इसके अलावा बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क और कई सेल्फी पॉइंट बनाए गए हैं. जहां पर पर्यटक अपनी सेल्फी ले सकते हैं. साथ ही बाल वाटिका, तितली वाटिका, गुलाब वाटिका, नवग्रह वाटिका, नक्षत्र वाटिका, पंचवटी वाटिका, जन स्वास्थ्य वाटिका, मियावाकी वाटिका, रुद्राक्ष वाटिका और त्रिफला वाटिका बनाई गई है. इन वाटिकाओं में टहलने से स्थानीय लोगों और पर्यटकों का दिन बन जाएगा. साथ ही इनके औषधीय गुणों से पर्यटकों को स्वास्थ्य लाभ भी होगा.

ये भी पढ़ें: कॉर्बेट पार्क में जल्द शुरू होंगे दो नये ईको टूरिज्म पर्यटन जोन

कॉर्बेट लैंडस्केप में मौजूद वन्यजीवों को ट्रैक के किनारे पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया गया है. नेचर वॉक की व्यवस्था भी की गई है. इस क्षेत्र में कई प्रकार के पक्षी भी मौजूद हैं. जिससे यह पक्षी प्रेमियों के लिये भी एक सुंदर जगह है. इस पार्क में प्रवेश शुल्क मात्र 20 रुपए रखा गया है. साथ ही स्थानीय लोगों को एक महीने का पास ₹300 में उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़ें: कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी, 27 और 32 किलोमीटर के दो नए पर्यटन जोन कर रहे स्वागत

Last Updated : Dec 1, 2023, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.