रामनगरः महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास परियोजना के तहत रामनगर में बच्चों के लिए वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है. जिसमें बच्चे बढ़-चढ़कर भागीदारी ले रहे हैं. रामनगर के तहसील परिसर के बाहर भी बच्चों ने स्वस्थ भारत मिशन बच्चों के शुरू के दिन हजार स्वस्थ जीवन के आधार, मां को गर्भावस्था से बच्चे के जन्म के 2 साल तक दिए जाने वाले पोषक तत्वों की जानकारी वॉल पेंटिंग के जरिए दी है.
वॉल पेंटिंग को देखकर तहसील परिसर में आने वाले लोग इन बच्चों के मुरीद हो गए. साथ ही बच्चों ने स्वस्थ भारत मिशन को लेकर भी वॉल पेंटिंग के जरिए लोगों को जागरूक किया है.
पढ़ेंः रुड़की में पतंजलि के पास आदित्य इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में लगी भीषण आग
आंगनबाड़ी वर्कर पूजा जोशी ने बताया कि यह पोषण मिशन को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है. जिसमें गर्भावस्था से लेकर बच्चे के जन्म के दो साल बाद तक मां को दिए जाने वाले पोषण की जानकारी दी गयी है. प्रतियोगिता में अव्वल आने पर वाले बच्चों को बाल विकास परियोजना के तहत पुरस्कृत भी किया जाएगा. वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रियांशी ने बताया कि हमने इसके जरिए पोषण मिशन के बारे में सभी लोगों को बताया है.