हल्द्वानीः सूबे में मॉनसून विदा ले रहा है, लेकिन बारिश का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है. इसके बावजूद गौला नदी में बच्चे जान जोखिम में डालकर नहाते नजर आ रहे हैं. जबकि, मौसम विभाग ने जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में ये नदी कभी भी ऊफान पर आ सकती है और किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है.
दरअसल, इनदिनों हल्द्वानी के गौला नदी में बच्चे नहाते दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं ये बच्चे मटमैले पानी में स्टंट के साथ छलांग भी लगा रहे हैं. साफतौर पर नजर आ रहा है कि उन्हें अपनी जान की कोई परवाह नहीं है. इससे पहले भी यहां पर कई हादसे हो चुके हैं. इसके बावजूद कोई सबक लेने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ेंः रुड़की: मकान मालिक ने शव को घर में लाने से किया इनकार, परिवार ने श्मशान घाट में गुजारी रात
इधर, मौसम विभाग ने नैनीताल जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में कभी भी गौला नदी का जलस्तर बढ़ सकता है. बारिश के मद्देनजर इन नदी-नालों में नहाना महंगा साबित हो सकता है. मामले में पुलिस भी ऐसे स्थानों पर निगरानी करने और जल पुलिस को तैनात करने की बात कह रही है.