हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के नूरी मस्जिद के पास एक घर में खेल-खेल में एक बच्चे का दुपट्टा से दम घुट गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि नूरी मस्जिद निवासी मोहम्मद फहीम के दो बच्चे घर में आपस में दुपट्टे का फंदा बनाकर खेल रहे थे. इस दौरान 7 वर्षीय अरमान गले में दुपट्टे का फंदा लगाकर घोड़ा बना हुआ था. तभी अचानक दुपट्टे से उसका दम घुट गया. काफी देर तक जब अरमान जमीन से नहीं उठा तो फैजान ने घर के बाहर बैठी मां को बताया. जिसके बाद मां ने घर में पहुंचकर गले से किसी तरह से फंदा निकाला. आनन-फानन में अरमान को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- खुशखबरी! MBBS कोर्स की फीस होगी कम, कैबिनेट में जल्द लाया जाएगा प्रस्ताव
मासूम की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की कोशिश की, लेकिन परिजनों की गुहार के बाद पुलिस ने शव को बिना पोस्टमॉर्टम कराए परिजनों को सौंप दिया.