हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के गौला नदी में खनन काम में लगे डंपर की चपेट में आने से डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई. मासूम की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी.
बताया जा रहा है कि लालकुआं खनन निकासी गेट पर लगे हैंडपंप पर डेढ़ वर्षीय बालक की मां कपड़े धो रही थी. इस दौरान बच्चा भी अपनी मां के साथ मौके पर मौजूद था. तभी तेज रफ्तार डंपर ने बच्चे को कुचल दिया. जिससे बच्चा काफी गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची 108 सेवा से बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- हरिद्वार महाकुंभ: स्वास्थ्य सुविधाओं की निगरानी करेगा केंद्र, दिल्ली एम्स करेगी मॉनिटरिंग
वहीं, बच्चे के मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मौके पर पहुंची लालकुआं कोतवाली पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी. वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहिताश सागर ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. परिवार की तरफ से अधिक कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर मिलते ही ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-बीस सूत्रीय कार्यक्रम को लेकर अधिकारी नहीं गंभीर: गढ़िया
परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि यहां खनन में जुड़े अधिकतर ट्रक चालक नशे की हालत में वाहन चलाते हैं. जिसके चलते मासूम की मौत हुई है. निकासी गेट पर बच्चे की मौत के बाद परिवार सहित स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए हैं. कुछ देर के लिए खनन निकासी गेट को भी ठप कर दिया गया.