ETV Bharat / state

नैनीताल: मुख्य न्यायाधीश ने ध्वजारोहण के बाद ई-वैन का किया शुभारंभ - 5 e-court vans

नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान ने कोर्ट परिसर में ध्वजारोहण किया. इसके बाद उन्होंने पांच मोबाइल ई-वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

नैनीताल हाई कोर्ट
नैनीताल हाई कोर्ट
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 2:20 PM IST

नैनीताल: भारत आज अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. देशभर के साथ-साथ नैनीताल हाई कोर्ट में भी 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान ने हाई कोर्ट में ध्वजारोहण किया. कार्यक्रम में हाई कोर्ट के न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी, न्यायाधीश शरद कुमार शर्माल समेत कई लोग मौजूद रहें. इस दौरान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान ने पांच मोबाइल ई-वैन को हरी झंडी दिखाकर अलग-अलग जिलों के लिए रवाना किया.

मुख्य न्यायाधीश ने ध्वजारोहण के बाद ई-वैन का किया शुभारंभ.

वहीं, हाई कोर्ट में ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान तमाम अधिवक्ता व अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे. ध्वजारोहण के बाद मुख्य न्यायाधीश ने पांच मोबाइल ई-वैन को हरी झंडी दिखाकर पिथौरागढ़, चंपावत, उत्तरकाशी, टिहरी और चमोली जिलों के लिए रवाना किया. मोबाइल ई-वैन को विभिन्न जिलों को रवाना करने से पहले शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री के द्वारा हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं व अधिकारियों को ई-वैन की बारीकियों से अवगत कराया गया.

पढ़ें: इतिहास के झरोखे से जश्‍न-ए-आजादी, लाहौरी एक्सप्रेस ने देखा था बंटवारे का मंजर

इस मौके पर हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी ने कहा कि कोर्ट से दुष्कर्म, हत्या, दुर्घटना समेत विभिन्न मामलों में गवाहों (स्थानीय व्यक्ति, डॉक्टर,पुलिस ) को बयान दर्ज कराने में फायदा मिलेगा. गवाहों को बार-बार कोर्ट के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. साथ की कोर्ट में लंबे समय से पेंडिंग पड़े केस को भी जल्द से जल्द निस्तारित किया जा सकेगा. बताया कि प्रथम चरण में केवल पांच ई-वैन शुरू की गई है. आने वाले समय में हर जिले में दो मोबाइल ई-वैन शुरू की जाएगी.

नैनीताल: भारत आज अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. देशभर के साथ-साथ नैनीताल हाई कोर्ट में भी 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान ने हाई कोर्ट में ध्वजारोहण किया. कार्यक्रम में हाई कोर्ट के न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी, न्यायाधीश शरद कुमार शर्माल समेत कई लोग मौजूद रहें. इस दौरान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान ने पांच मोबाइल ई-वैन को हरी झंडी दिखाकर अलग-अलग जिलों के लिए रवाना किया.

मुख्य न्यायाधीश ने ध्वजारोहण के बाद ई-वैन का किया शुभारंभ.

वहीं, हाई कोर्ट में ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान तमाम अधिवक्ता व अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे. ध्वजारोहण के बाद मुख्य न्यायाधीश ने पांच मोबाइल ई-वैन को हरी झंडी दिखाकर पिथौरागढ़, चंपावत, उत्तरकाशी, टिहरी और चमोली जिलों के लिए रवाना किया. मोबाइल ई-वैन को विभिन्न जिलों को रवाना करने से पहले शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री के द्वारा हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं व अधिकारियों को ई-वैन की बारीकियों से अवगत कराया गया.

पढ़ें: इतिहास के झरोखे से जश्‍न-ए-आजादी, लाहौरी एक्सप्रेस ने देखा था बंटवारे का मंजर

इस मौके पर हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी ने कहा कि कोर्ट से दुष्कर्म, हत्या, दुर्घटना समेत विभिन्न मामलों में गवाहों (स्थानीय व्यक्ति, डॉक्टर,पुलिस ) को बयान दर्ज कराने में फायदा मिलेगा. गवाहों को बार-बार कोर्ट के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. साथ की कोर्ट में लंबे समय से पेंडिंग पड़े केस को भी जल्द से जल्द निस्तारित किया जा सकेगा. बताया कि प्रथम चरण में केवल पांच ई-वैन शुरू की गई है. आने वाले समय में हर जिले में दो मोबाइल ई-वैन शुरू की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.