ETV Bharat / state

कालाढूंगी: मुख्य वन संरक्षक ने बरहानी रेंज का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश - Central Forest Division Rudrapur

मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं डॉ विवेक पांडेय ने सोमवार को तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के बरहानी रेंज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वन्य जीवों और पौध रोपण से संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

बरहानी रेंज का किया निरीक्षण
बरहानी रेंज का किया निरीक्षण
author img

By

Published : May 18, 2020, 3:31 PM IST

Updated : May 18, 2020, 5:36 PM IST

कालाढूंगी: मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं डॉ विवेक पांडेय ने सोमवार को केन्द्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के बरहानी रेंज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मोटर मार्ग, शीशम, सागौन, खैर, बहेड़ा और यूकेलिप्टस के प्लांटेशन की जांच की. इसके साथ ही उन्होंने वर्तमान अधिकारियों को वन्यजीव सुरक्षा के साथ जंगलों में पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए.

बरहानी रेंज का किया निरीक्षण

मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं डॉ विवेक पांडेय ने कहा कि वर्षा काल से पहले आगामी वृक्षारोपण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी तैयारियां पूरी होनी चाहिए, जिससे प्लांटेशन लक्ष्य को पूरी तरह से सफल बनाया जा सके. इस दौरान उन्होंने तराई केंद्रीय वन प्रभाग के बरहनी रेंज में 2012 में 35 हेक्टेयर वन क्षेत्र में लगाए गए मिश्रित खैर, शीशम, गुटेल, सेमल और बकेन के वृक्षारोपण कार्य​ का स्थलीय निरीक्षण किया.

उन्होंने कहा कि विभाग कम संसाधनों के बीच पूरी मुस्तैदी के साथ अवैध कार्य करने वालों पर कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने कहा कि फायर सीजन में वन विभाग पूरी तरह अलर्ट है.

पढ़ें- LOCKDOWN 4.0 का उत्तराखंड पर क्या पड़ेगा असर, जानिए राजनीतिक दलों की राय

वहीं कुमाऊं वन विभाग के चीफ विवेक पांडेय ने कहा कि गर्मी के मौसम में वन्य जीवों के आगे पानी की किल्लत हो जाती है. लेकिन, इस बार समय-समय पर बरसात हुई है. इस कारण जंगलों में पानी है. इसके बावजूद जीवों को पानी पीने के लिए पोखरों की तैयारी की जा रही है.

कालाढूंगी: मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं डॉ विवेक पांडेय ने सोमवार को केन्द्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के बरहानी रेंज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मोटर मार्ग, शीशम, सागौन, खैर, बहेड़ा और यूकेलिप्टस के प्लांटेशन की जांच की. इसके साथ ही उन्होंने वर्तमान अधिकारियों को वन्यजीव सुरक्षा के साथ जंगलों में पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए.

बरहानी रेंज का किया निरीक्षण

मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं डॉ विवेक पांडेय ने कहा कि वर्षा काल से पहले आगामी वृक्षारोपण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी तैयारियां पूरी होनी चाहिए, जिससे प्लांटेशन लक्ष्य को पूरी तरह से सफल बनाया जा सके. इस दौरान उन्होंने तराई केंद्रीय वन प्रभाग के बरहनी रेंज में 2012 में 35 हेक्टेयर वन क्षेत्र में लगाए गए मिश्रित खैर, शीशम, गुटेल, सेमल और बकेन के वृक्षारोपण कार्य​ का स्थलीय निरीक्षण किया.

उन्होंने कहा कि विभाग कम संसाधनों के बीच पूरी मुस्तैदी के साथ अवैध कार्य करने वालों पर कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने कहा कि फायर सीजन में वन विभाग पूरी तरह अलर्ट है.

पढ़ें- LOCKDOWN 4.0 का उत्तराखंड पर क्या पड़ेगा असर, जानिए राजनीतिक दलों की राय

वहीं कुमाऊं वन विभाग के चीफ विवेक पांडेय ने कहा कि गर्मी के मौसम में वन्य जीवों के आगे पानी की किल्लत हो जाती है. लेकिन, इस बार समय-समय पर बरसात हुई है. इस कारण जंगलों में पानी है. इसके बावजूद जीवों को पानी पीने के लिए पोखरों की तैयारी की जा रही है.

Last Updated : May 18, 2020, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.