ETV Bharat / state

नैनीतालः अराजक तत्वों ने पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़े, पुलिस जांच में जुटी - नैनीताल अपराध समाचार

नैनीताल के प्राइमरी स्कूल परिसर में जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के अराजक तत्वों ने शीशे तोड़ दिए. पार्किंग में आधा दर्जन वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया है. 6 वाहन स्वामियों ने तल्लीताल थाने में तहरीर देकर अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

broke the windows of the vehicles parked in the parking lot
पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़े
author img

By

Published : May 25, 2022, 2:24 PM IST

नैनीतालः सरोवर नगरी नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में प्राइमरी स्कूल परिसर में जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के अराजक तत्वों ने शीशे तोड़ (broke windows of vehicles parked in parking lot) दिए. स्कूल खुलने के बाद वाहन स्वामियों को घटना का पता चला. पार्किंग में आधा दर्जन वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया है. 6 वाहन स्वामियों ने तल्लीताल थाने में तहरीर देकर अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सूचना पर एसडीएम प्रतीक जैन तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर ने मौका मुआयना कर नुकसान का आकलन किया.

बता दें कि तल्लीताल हल्द्वानी रोड पर सरकारी विद्यालय परिसर में खुली पार्किंग का निर्माण किया गया है. जिला प्रशासन के निर्देशों के बाद सोमवार को ही स्थानीय लोगों के लिए पार्किंग को खोला गया था. जहां 20 से अधिक वाहन स्वामियों ने अपने वाहन पार्क किए थे. इधर देर रात अराजक तत्वों ने आधा दर्जन वाहनों के शीशे तोड़ डाले. सुबह 9 बजे बाद जब स्कूल खुलने पर वाहन स्वामी पहुंचे तो शीशे टूटे देखकर दंग रह गए.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी में गुलदार को जिंदा जलाने का मामला: ग्राम प्रधान समेत 150 के खिलाफ FIR दर्ज

तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि हरिनगर निवासी राजेंद्र प्रसाद, गंगा कॉटेज तल्लीताल निवासी रोहित भट्ट, सुरेश चौधरी, तल्लीताल निवासी संतोष कुमार, मोटर गैराज निवासी मंजू देवी और हरिनगर निवासी ऋषि पंत के वाहन क्षतिग्रस्त किए गए हैं. सभी वाहन स्वामियों की ओर से थाने में तहरीर दी गई है. जिसके आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नैनीतालः सरोवर नगरी नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में प्राइमरी स्कूल परिसर में जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के अराजक तत्वों ने शीशे तोड़ (broke windows of vehicles parked in parking lot) दिए. स्कूल खुलने के बाद वाहन स्वामियों को घटना का पता चला. पार्किंग में आधा दर्जन वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया है. 6 वाहन स्वामियों ने तल्लीताल थाने में तहरीर देकर अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सूचना पर एसडीएम प्रतीक जैन तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर ने मौका मुआयना कर नुकसान का आकलन किया.

बता दें कि तल्लीताल हल्द्वानी रोड पर सरकारी विद्यालय परिसर में खुली पार्किंग का निर्माण किया गया है. जिला प्रशासन के निर्देशों के बाद सोमवार को ही स्थानीय लोगों के लिए पार्किंग को खोला गया था. जहां 20 से अधिक वाहन स्वामियों ने अपने वाहन पार्क किए थे. इधर देर रात अराजक तत्वों ने आधा दर्जन वाहनों के शीशे तोड़ डाले. सुबह 9 बजे बाद जब स्कूल खुलने पर वाहन स्वामी पहुंचे तो शीशे टूटे देखकर दंग रह गए.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी में गुलदार को जिंदा जलाने का मामला: ग्राम प्रधान समेत 150 के खिलाफ FIR दर्ज

तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि हरिनगर निवासी राजेंद्र प्रसाद, गंगा कॉटेज तल्लीताल निवासी रोहित भट्ट, सुरेश चौधरी, तल्लीताल निवासी संतोष कुमार, मोटर गैराज निवासी मंजू देवी और हरिनगर निवासी ऋषि पंत के वाहन क्षतिग्रस्त किए गए हैं. सभी वाहन स्वामियों की ओर से थाने में तहरीर दी गई है. जिसके आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.