ETV Bharat / state

नन्हे-मुन्ने बच्चों में चढ़ा 'फूलदेई' का खुमार, जानिए इस त्योहार में क्या है खास - phooldei

उत्तराखंड में ‘फूलदेई’ के नाम से यह पर्व मनाया जाता है, जो बसन्त ऋतु के स्वागत का त्योहार है. इस दिन छोटे बच्चे सुबह उठकर जंगलों की ओर चले जाते हैं और वहां से प्योली/फ्यूंली, बुरांस, बासिंग आदि जंगली फूलों के अलावा आडू, खुबानी, पुलम के फूलों को चुनकर लाते हैं.

लोकपर्व फूलदेई
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 4:12 PM IST

हल्द्वानी/ पिथौरागढ़: मशहूर लोकपर्व फूलदेई पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. आधुनिकता के कारण यह प्राचीन परम्परा विलुप्त होने की कगार पर खड़ी हो गयी है, लेकिन पहाड़ के ग्रामीण इलाकों ने इस संस्कृति को आज भी संजो कर रखा है. बच्चे घर-घर जाकर लोगों की देहरी में फुल चढ़ा रहे हैं. इसके साथ ही लोग बदले में श्रद्धा से उनको गुड़ चावल प्रसाद के रूप में दे रहे हैं.

फूलदेई का पर्व मनाते नन्हे-मुन्ने.

क्या है 'फूलदेई'?
उत्तराखण्ड में ‘फूलदेई’ के नाम से यह पर्व मनाया जाता है, जो बसन्त ऋतु के स्वागत का त्योहार है. इस दिन छोटे बच्चे सुबह उठकर जंगलों की ओर चले जाते हैं और वहां से प्योली/फ्यूंली, बुरांस, बासिंग आदि जंगली फूलों के अलावा आडू, खुबानी, पुलम के फूलों को चुनकर लाते हैं. जिसके बाद बच्चे इसे थाली या रिंगाल की टोकरी में चावल, हरे पत्ते, नारियल और फूलों के साथ सजाकर हर घर की देहरी पर लोकगीतों के साथ पूजन करते हैं.

पढ़ें-पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजली देने के बाद शुरू हुआ गढ़वाल विश्वविद्यालय का वार्षिकोत्सव

कुमाऊं में धूमधाम से फूलदेई मना रहे बच्चे
उत्तराखंड के लोक पर्व बच्चों की आस्था और हर्ष उल्लास का त्योहार फूलदेई आज कुमाऊं में धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिसका इंतेजार बच्चे पूरे साल करते हैं. गौरतलब है पहाड़ की संस्कृति के मुताबिक इस दिन हिंदू नववर्ष की शुरुआत मानी जाती है. इस वक्त उत्तराखंड के पहाड़ों में अनेक प्रकार के सुंदर फूल खिलते हैं, जिससे पहाड़ का आंचल रंग-बिरंगे फूलों से सजा होता है.

पिथौरागढ़ में भी चढ़ा फूलदेई का रंग
पिथौरागढ़ में भी आज लोकपर्व फूलदेई को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. आज के दिन छोटे बच्चों ने सुबह उठकर मंदिरों और घर की दहलीज पर फूल चढ़ाए और पारम्परिक गीतों से परिवार की सुख समृद्धि की कामना की.

हल्द्वानी/ पिथौरागढ़: मशहूर लोकपर्व फूलदेई पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. आधुनिकता के कारण यह प्राचीन परम्परा विलुप्त होने की कगार पर खड़ी हो गयी है, लेकिन पहाड़ के ग्रामीण इलाकों ने इस संस्कृति को आज भी संजो कर रखा है. बच्चे घर-घर जाकर लोगों की देहरी में फुल चढ़ा रहे हैं. इसके साथ ही लोग बदले में श्रद्धा से उनको गुड़ चावल प्रसाद के रूप में दे रहे हैं.

फूलदेई का पर्व मनाते नन्हे-मुन्ने.

क्या है 'फूलदेई'?
उत्तराखण्ड में ‘फूलदेई’ के नाम से यह पर्व मनाया जाता है, जो बसन्त ऋतु के स्वागत का त्योहार है. इस दिन छोटे बच्चे सुबह उठकर जंगलों की ओर चले जाते हैं और वहां से प्योली/फ्यूंली, बुरांस, बासिंग आदि जंगली फूलों के अलावा आडू, खुबानी, पुलम के फूलों को चुनकर लाते हैं. जिसके बाद बच्चे इसे थाली या रिंगाल की टोकरी में चावल, हरे पत्ते, नारियल और फूलों के साथ सजाकर हर घर की देहरी पर लोकगीतों के साथ पूजन करते हैं.

पढ़ें-पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजली देने के बाद शुरू हुआ गढ़वाल विश्वविद्यालय का वार्षिकोत्सव

कुमाऊं में धूमधाम से फूलदेई मना रहे बच्चे
उत्तराखंड के लोक पर्व बच्चों की आस्था और हर्ष उल्लास का त्योहार फूलदेई आज कुमाऊं में धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिसका इंतेजार बच्चे पूरे साल करते हैं. गौरतलब है पहाड़ की संस्कृति के मुताबिक इस दिन हिंदू नववर्ष की शुरुआत मानी जाती है. इस वक्त उत्तराखंड के पहाड़ों में अनेक प्रकार के सुंदर फूल खिलते हैं, जिससे पहाड़ का आंचल रंग-बिरंगे फूलों से सजा होता है.

पिथौरागढ़ में भी चढ़ा फूलदेई का रंग
पिथौरागढ़ में भी आज लोकपर्व फूलदेई को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. आज के दिन छोटे बच्चों ने सुबह उठकर मंदिरों और घर की दहलीज पर फूल चढ़ाए और पारम्परिक गीतों से परिवार की सुख समृद्धि की कामना की.

Intro:स्लग- फुल देई ( फीड और बाइट व्हाट्सएप से उठाएं
रिपोर्टर- भावनाथ पंडित/हल्द्वानी
एंकर- उत्तराखंड के लोक पर्व बच्चों की आस्था और हर्ष उल्लास का त्यौहार फूलदेई आज कुमाऊं में धूमधाम से मनाया जा रहा है। हल्द्वानी के ग्रामीण इलाकों में पहाड़ की संस्कृति को संजोए हुए बच्चे घर-घर जाकर लोगों की देहरी में फुल चढ़ा रहे हैं और लोग उनको बदले में श्रद्धा से उनको गुड चावल प्रसाद के रूप में दे रहे हैं।



Body:पूरे साल से बच्चे इस्तेमाल का इंतजार करते हैं बच्चों के आस्था के इस त्यौहार में घरों की देहरी में फूल चढ़ाकर गांव समाज की उन्नति और धन्य धनय सम्पन्ता के लिए इष्ट देवता से प्रार्थना की जाती है ।


Conclusion:गौरतलब है पहाड़ की संस्कृति के अनुसार इस दिन हिंदू नववर्ष की शुरुआत मानी जाती है इस वक्त उत्तराखंड के पहाड़ों में अनेक प्रकार के सुंदर फूल खिलते हैं पूरे पहाड़ का आंचल रंग-बिरंगे से सजा होता है।
बाइक फूलदेई चढ़ाने वाला बच्चा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.