हल्द्वानी: नगर में पेट्रोल पंप पर क्रेडिट कार्ड से तेल भरवाना महंगा पड़ेगा, क्योंकि अब क्रेडिट कार्ड से तेल भरवाने पर मिलने वाला कैशबैक एक अक्टूबर से बंद होने जा रहा है. वहीं, पहले क्रेडिट कार्ड से तेल खरीदने पर प्रोत्साहन के रूप में तेल कंपनियां भुगतान के तौर पर 0.75 पैसे कैशबैक देती थीं.
पढ़ें:रुड़की पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, पतंजलि के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
साल 2016 में नोटबंदी के बाद मोदी सरकार ने कैशलेस और डिजिटल इंडिया की बात करते हुए लोगों को क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर प्रोत्साहन राशि देने की बात कही थी. जिसके चलते लोग क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेट्रोल पंपों पर अपने वाहनों में तेल डलवाया करते थे. जिससे ग्राहकों को काफी बचत होती थी. लेकिन अब तेल कंपनियों ने अपने ग्राहकों को यह प्रोत्साहन राशि देने से इंकार कर दिया है.
वहीं, भारतीय स्टेट बैंक सहित कई बैंक अपने क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को एसएमएस भेज जा रहा है. तेल कंपनियां अपने ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट पर मिलने वाले प्रोत्साहन राशि को बंद करने जा रही हैं. वहीं ग्राहकों का कहना है कि नोटबंदी के बाद से लोगों में डिजिटल पेमेंट की ओर रुझान बढ़ा है, अगर सरकार इस तरह की जनता को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को बंद करती है तो इसका सीधा असर जनता के जेब पर पड़ेगा.
पढ़ें:SAVE BEATS प्रोजेक्ट: घायलों की तुरंत होगी मदद, इन नंबर्स पर करें कॉल
वहीं, आर्थिक मामलों के जानकार गणेश पाठक का कहना है कि नोटबंदी के बाद से लोगों की उम्मीद जगी कि देश डिजिटल क्रांति की ओर जा रहा है. लोगों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग भी लिया. सरकार ने कैशलेस की बात कही. जिससे नोटा के ट्रांसजेक्शन के फर्जीवाड़ा को रोका जा सके. ग्राहकों ने क्रेडिट कार्ड से खरीदारी भी करना शुरू कर दिया है. ऐसे में सरकार द्वारा इतना बड़ा कदम उठाया जाना चिंताजनक है. ऐसे में सरकार की क्या नीतियां है. सरकार को लोगों के सामने लाना चाहिए.