हल्द्वानी: पहाड़ों पर भूमि संबंधी धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बात कुमाऊं मंडल की करें तो यहां पिछले 7 सालों में भूमि संबंधी धोखाधड़ी के 584 सामने आए हैं, जिसमें एसआईटी ने जांच कर कई मामलों का निस्तारण किया है. भूमि संबंधी धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के मामले में अब डीआईजी कुमाऊं ने अपने कैंप कार्यालय में एसआईटी का गठन किया है जो भूमि संबंधी मामलों का निस्तारण करेगी. यहां तक कि डीआईजी ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिससे फरियादी को तुरंत न्याय मिल सके.
कुमाऊं मंडल में मामले: कुमाऊं मंडल के 6 जिलों में वर्ष 2014 से लेकर 2022 जनवरी माह तक 584 मामलों के प्रार्थना पत्र एसआईटी को प्राप्त हुए. इसमें 30 मामले जांच में गलत पाए गए, जबकि 124 मामलों में पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया है. जबकि 100 मामलों में आपसी समझौता के तहत मामले का निस्तारित कराया है. इसके अलावा 103 मामले सिविल न्याय में दायर हैं, जबकि 21 मामले एसआईटी ने राजस्व विभाग को हस्तांतरित किए हैं. 194 मामलों में आगे की कार्रवाई चल रही है. वहीं डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिससे फरियादी को तुरंत न्याय मिल सके.