रामनगर: कोतवाली पुलिस (Ramnagar Kotwali) ने दो अलग-अलग मामलों में 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. दोनों ही मामले महिलाओं से छेड़छाड़ (Ramnagar molestation case) और मारपीट के हैं. पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवई की है.
रामनगर के ग्राम सावल्दे पूर्व निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि नदीम पुत्र मुस्तकीम,सिमरन पत्नी नदीम,तौसब पुत्र आसिफ,गुलशन पुत्र आसिफ,साहिल, सैजी, फिरोज निवासी सावल्दे द्वारा उसके व उसकी बेटी के साथ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी. इसके अलावा आरोपियों ने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ भी की. वहीं मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मामले में ग्राम सावल्दे निवासी 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
पढ़ें-सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाना पड़ा भारी, 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज
वहीं दूसरी ओर रामनगर के ग्राम आदर्शनगर शंकरपुर भूल निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों पर घर की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि साबिर पुत्र शाहीद,आरिश पुत्र साबिर,शरीफ पुत्र साबिर,फिरोज,दानिश और कुछ अज्ञात लोगों द्वारा घर में घुसकर गाली गलौज व मारपीट की गई. वहीं जान से मारने की धमकी दी और कार में तोडफ़ोड़ भी की. कोतवाल अरूण कुमार सैनी ने बताया कि ग्राम आदर्श नगर शंकरपुर भूल के 6 नामजद और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है.