हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है .
मुखानी थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि युवती ने पुलिस को एक तहरीर दी थी. जिसमें उसने कहा था कि उसका बच्ची नगर धमोला कालाढूंगी निवासी कुंवर सिंह से 2014 से प्रेम प्रंसग चल रहा है. प्रेम प्रसंग के बाद युवक ने जबरदस्ती उसके साथ नाजायज संबंध बनाकर शादी का वादा किया था. पीड़िता जब भी उसे शादी के लिए कहती वो हर बार झांसा देकर बात को टाल जाता था.
पढ़ें- स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, दो महिलाओं समेत तीन गिरफ्तार
पीड़िता ने मुताबिक बाद में जब उसने शादी के लिए दवाब बनाया तो आरोपी ने स्टांप पेपर पर शादी करने का वादा किया और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. लेकिन अब आरोपी शादी से मुकर गया है. ऐसे में पीड़िता ने थाने में तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है.
थाना प्रभारी सुशील कुमार कहना है कि पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.