ETV Bharat / state

लड़के वालों को दहेज में नहीं मिली कार तो तोड़ दिया रिश्ता, लड़की के पिता पहुंचे थाने - haldwani dowry harassment

हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में दहेज लोभियों की करतूत ने एक पवित्र रिश्ते के बनने से पहले ही डोर टूट गई. निकाह से पहले लड़के वालों ने लड़की वालों से कार की डिमांड कर डाली. लड़की वालों के असमर्थता दिखाने पर उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया. जिसके बाद लड़की के पिता ने पुलिस में तहरीर देकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 1:53 PM IST

हल्द्वानी: वनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां दहेज में कार नहीं मिली तो दूल्हे ने तय रिश्ता तोड़ दिया. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने दूल्हे और उसके परिवार वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लड़की के पिता का कहना है कि दहेज लोभियों की करतूत से वह मानसिक रूप से परेशान हैं.

निकाह की तारीख सामने आते ही कार की डिमांड: वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उनकी बेटी का निकाह शहर के आजादनगर निवासी अकील अहमद के बेटे से नवम्बर 2021 में 50 लोगों के बीच तय हुआ था. सगाई की रस्म में करीब ढाई लाख रुपए खर्च हुए. इस बीच दोनों पक्ष के लोगों का उनके घर आना-जाना लगा रहा. साथ ही सात लाख पचास हजार रुपए उपहार के रूप में खर्च कर दिए. इस बीच निकाह की तारीख तय होनी थी. निकाह की तारीख नजदीक आते ही दूल्हे पक्ष के लोगों ने कार की डिमांड कर दी. असमर्थता जताने पर उन्होंने तय रिश्ते से इनकार कर दिया.
पढ़ें-प्रेमी ने तुड़वा दी प्रेमिका की शादी, होने वाले पति को भेज दीं प्राइवेट फोटोज

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की शुरू: लड़की के पिता का कहना है कि रिश्ता टूटने से वो मानसिक रूप से परेशान हैं. उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर वनभूलपुरा पुलिस ने अकील अहमद, वसीम अहमद, नसीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.

हल्द्वानी: वनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां दहेज में कार नहीं मिली तो दूल्हे ने तय रिश्ता तोड़ दिया. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने दूल्हे और उसके परिवार वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लड़की के पिता का कहना है कि दहेज लोभियों की करतूत से वह मानसिक रूप से परेशान हैं.

निकाह की तारीख सामने आते ही कार की डिमांड: वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उनकी बेटी का निकाह शहर के आजादनगर निवासी अकील अहमद के बेटे से नवम्बर 2021 में 50 लोगों के बीच तय हुआ था. सगाई की रस्म में करीब ढाई लाख रुपए खर्च हुए. इस बीच दोनों पक्ष के लोगों का उनके घर आना-जाना लगा रहा. साथ ही सात लाख पचास हजार रुपए उपहार के रूप में खर्च कर दिए. इस बीच निकाह की तारीख तय होनी थी. निकाह की तारीख नजदीक आते ही दूल्हे पक्ष के लोगों ने कार की डिमांड कर दी. असमर्थता जताने पर उन्होंने तय रिश्ते से इनकार कर दिया.
पढ़ें-प्रेमी ने तुड़वा दी प्रेमिका की शादी, होने वाले पति को भेज दीं प्राइवेट फोटोज

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की शुरू: लड़की के पिता का कहना है कि रिश्ता टूटने से वो मानसिक रूप से परेशान हैं. उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर वनभूलपुरा पुलिस ने अकील अहमद, वसीम अहमद, नसीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.