कालाढूंगी: नैनीताल जिले के कालाढूंगी में भूमि समतलीकरण की आड़ में खनन कर रहे खनन माफिया के खिलाफ कालाढूंगी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. करीब 200 ग्रामीणों के आंदोलन के बाद खनन माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने जांच शुरू करते हुए माफिया की तलाश शुरू कर दी है.
मामले के तहत ग्रामीणों का आरोप है कि कालाढूंगी में भूमि समतलीकरण के आड़ में सुरजन सिंह खनन कर रहा है. इस खनन के खिलाफ ग्रामीणों का 4 मार्च से आंदोलन जारी है. इस बीच सोमवार देर शाम सुरजन सिंह आंदोलन स्थल पर पहुंचा और ग्रामीणों को डराने, धमकाने व धरना बंद करने की धमकी देते हुए फरार हो गया.
ये भी पढ़ेंः घरेलू विवाद में युवक ने खुद को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत
घटना से गुस्साए ग्रामीण कालाढूंगी थाना पहुंचे और सुरजन सिंह की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने सुरजन सिंह पुत्र शिकत्तर सिंह निवासी पत्तापानी बैलपड़ाव के खिलाफ धारा 504, 427 IPC के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और मामले की जांच की जा रही है. वहीं, ग्रामीणों का आंदोलन अभी भी जारी है.