नैनीताल: टिहरी कोषागार में करोड़ों के गबन के बाद नैनीताल कुश्याकटौली में तैनात लेखाकार पर 13 लाख से अधिक के गबन का आरोप लगा है. इस मामले में लेखाकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सहायक लेखाकार हिमानी बाल्मीकि ने लेखाकार संजय कुमार के खिलाफ भवाली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
कुश्याकटौली उपकोषागार की सहायक लेखाकार हिमानी बाल्मीकि ने लेखाकार संजय कुमार पुत्र त्रिलोक राम निवासी स्टाफ हाऊस, मल्लीताल, नैनीताल के खिलाफ राजकीय धन के गबन करने की तहरीर सौंपी. जिसमें उन्होंने बताया कि संजय कुमार कुश्याकटौली में लेखाकार पद पर कार्यरत हैं. जिन्होंने पेंशन पटल पर कार्य कर मृतक पेंशनरों के नॉमिनी कालम में संशोधन कर 13 लाख 66 हजार 931 लाख रुपए की धनराशि को अपने व अपनी पत्नी नीतू आर्य के खाते में ट्रांसफर किया है.
पढ़ें- मुख्य सचिव एसएस संधू की नोडल अफसरों के साथ बैठक, कोरोना को लेकर एक्टिव रहने के निर्देश
वहीं, पकड़ में आने पर कार्य को स्वीकारते हुए गबन की धनराशि को चालान के माध्यम से राजकोष में जमा कर दिया गया है. यह जानकारी डाटा सेंटर देहरादून के माध्यम से मिली है. तहरीर के मुताबिक कोतवाली पुलिस ने संजय कुमार के खिलाफ 409, 420 व 467 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच भवाली कोतवाली के एसएसआई गुलाब सिंह कम्बोज को सौंप दी गई है.