रामनगर: सोशल मीडिया पर एक समाजसेवी द्वारा चलाई जा रही जीवनदान मुहिम की में रामनगर की श्री हरि शरणम सेवा समिति आगे आई है. जिसकी मदद से रामनगर निवासी कैंसर पीड़िता के इलाज के लिए 41 हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान की गई है. वहीं, अन्य लोग भी अब पीड़िता की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
आपको बता दें रामनगर के दीपक नैनवाल जो पेटपड़ाव पर चाय का ठेला लगाकर अपने परिवार का गुजर-बसर करता था. उसका बीते 3 माह पूर्व सड़क एक्सीडेंट हो गया था. जिसके कारण उसके पास जो भी पूंजी थी, वो इलाज में खर्च हो गई. इतना ही नहीं इसी दौरान उसकी पत्नी भी बीमार हो गई. जब उसे अस्पताल में दिखाया गया तो पता चला वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में आ गई है. यह सुन दीपक के होश उड़ गए.
वहीं, सगे-संबंधियों ने उसकी पत्नी को दिल्ली ऑल इंडिया मेडिकल में दिखाया जहां मार्च में उसका ऑपरेशन होना है. इतना ही नहीं पैसे के अभाव में दीपक भी अपना अधूरा इलाज छोड़ घर आ गया. दीपक की इस स्थिति को देखकर समाजसेवी नरेंद्र शर्मा सोशल मीडिया पर पीड़िता की मदद करने मुहिम चलाई थी. जिस पर हरि शरणम सेवा समिति के सदस्यों ने दीपक की पत्नी के इलाज पर खर्च होने वाले 41 हजार की धनराशि बुधवार दीपक व उसकी पत्नी को सौंपी और कहा कि जरूरत पड़ने पर वो फिर मदद को आगे आएंगे.
ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा: 15 बाल वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किए शानदार मॉडल, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग
समाजसेवी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस मुहिम में कई लोग आगे आए हैं. अभी तक दीपक के खाते में 30,000 रुपए लोगों द्वारा भेजे गए हैं. वहीं, इस विषय में श्री हरि शरणम सेवा समिति के संयोजक शशांक ने बताया कि इससे पूर्व भी रामनगर की बेटी को ब्लड कैंसर से बचाने की मुहिम में अपना योगदान दे चुके हैं. जो आज स्वस्थ होकर स्कूल पढ़ रही है. इसके साथ ही दीपक ने बताया कि मेरी पत्नी को कैंसर है, जिसके इलाज के लिए मुझे श्री हरि शरणम सेवा समिति द्वारा 41,000 की मदद दी गई है.