रामनगरः शहीद दीवान सिंह बिष्ट के 76वीं पुण्यतिथि पर रामनगर में श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा समेत जनप्रतिनिधियों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. साथ ही उनके शहादत को याद किया. वहीं, पुण्यतिथि के अवसर शिविर का आयोजन भी किया गया. जिसमें 37 शिकायतें दर्ज हुई. जिस पर संबंधित अधिकारियों ने 15 दिन के भीतर समस्याओं के निस्तारण करने की बात कही.
बता दें कि शहीद दीवान सिंह बिष्ट ने 29 वर्ष की आयु में देश की आजादी के लिए शहादत दी थी. उनके 76वीं पुण्यतिथि पर रामनगर के दीवान सिंह बिष्ट राजकीय इंटर कॉलेज डॉन परेवा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने शिरकत की. पीसी गोरखा ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की योजनाएं प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचना ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
ये भी पढ़ेंः होटल व्यवसायियों-ग्रामीणों ने किया गंगोत्री धाम कूच, चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग
इसके अलावा पुण्यतिथि के अवसर आयोजित शिविर में कुल 37 शिकायतें दर्ज हुई. जिस पर पीसी गोरखा ने अधिकारियों को 15 दिन के भीतर शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए. साथ ही समस्या के निस्तारण के इसकी जानकारी प्रार्थी और आयोग को भी अवगत कराने को कहा. स्थानीय निवासी पूरण ने पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने की शिकायत दर्ज कराई. जिसमें उन्होंने पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से 12 परिवार पानी से वंचित हैं. जिस पर पीसी गोरखा ने पेयजल लाइन मरम्मत कर सेवा बहाल कराने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः खौफनाक वीडियोः अचानक दरकी पहाड़ी तो लोगों ने ऐसे बचाई जान
वहीं, डॉन परेवा की हंसा दत्त ने कहा कि आपदा से उनका मकान टूट गया है. जिस पर उन्होंने जांच कर मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए. जबकि, दुर्गा सिंह ने कंप्यूटरीकृत खतौनी से 20 सालों से नाम न होने की शिकायत की. जिस पर पीसी गोरखा ने जल्द खतौनी में नाम अंकित करने के निर्देश दिए. गोवर्धन राम ने परेवा में दैवीय आपदा से मकान की सुरक्षा दीवार ध्वस्त होने और चंदन राम ने प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान दिलाने का अनुरोध किया. इसके कई शिकायतों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए.