हल्द्वानी: जिला प्रभारी मंत्री रेखा आर्य की अध्यक्षता में नैनीताल जिला योजना की बैठक संपन्न हुई. इस बार नैनीताल जिले के लिए 65 करोड़ का बजट रखा गया है. जिला योजना की बैठक संपन्न होने के बाद रेखा आर्य ने कहा यह सबसे बड़ी उपलब्धि है कि अप्रैल माह में ही बजट आवंटन से लेकर बजट अनुमोदन तक के प्रस्ताव स्वीकार किए जा चुके हैं.
उन्होंने कहा प्रस्ताव स्वीकार होने का सबसे बड़ा फायदा होगा की समय पर बजट जारी होगा और समय पर विकास कार्य पूरे होंगे. पिछले साल का बजट 80-90 फीसदी खर्च हो पाया है. कुछ विभाग बजट खर्च नहीं कर पाए हैं. इसके अलावा कुछ विभागों के बिल अभी पेंडेंसी में है, उसका भी संज्ञान लिया गया है. विभागों की बजट को लेकर पेंडेंसी को देखते हुए अप्रैल माह में ही जिला योजना बैठक आहूत की गई है. ताकि समय पर प्रस्ताव आए और समय पर ही बजट को खर्च कर दिया जाए.
ये भी पढ़ें: जिला योजना समिति की बैठक में शामिल हुईं रेखा आर्य, चंपावत में विकास कार्यों के लिए ₹54 करोड़ स्वीकृत
भीमताल से बीजेपी विधायक राम सिंह कैडा ने जिला योजना की बैठक में पिछली बार की तुलना में इस बार बजट बढ़ाकर दिया गया है, जिससे गांव-गांव तक विकास होगा. उन्होंने कहा पिछली बार के मुकाबले इस बार 10 करोड़ की वृद्धि जिला योजना के बजट में रखी गई है, जिससे हर क्षेत्र में विकास होगा.
कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा हालांकि बजट में वृद्धि की गई है, लेकिन पुरानी देनदारी अभी बहुत बाकी है, जिससे बजट वृद्धि का कोई मतलब समझ में नहीं आता. डीपीसी के सदस्यों के प्रस्ताव को स्वीकृत नहीं किया जाना पीड़ा का विषय है. उनके प्रस्ताव को भी स्वीकार किया जाना चाहिए. क्योंकि वह भी चुनाव की प्रक्रिया से चुनकर आते हैं. इस बारे में प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों और जिलाधिकारी समेत सभी अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.