रामनगर: कालाढूंगी में में विभाग के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों ने पहले भी इस नाले को लेकर संबंधित विभाग को जानकारी दी है. लेकिन किसी भी अधिकारियों द्वारा कोई सूध नहीं लिया गया. जिसके बाद अब ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक बंशीधर भगत को इस बाबत के बारे में बताया है.
बता दें कि, कालाढूंगी विधानसभा में मैथीशाह नाला में फ्लाईओवर का कार्य चल रहा है. हल्द्वानी-रामनगर आने-जाने में मैथिशाह नाले में बारिश के दौरान कई घंटे तक पानी उफान पर आने के कारण वाहन चालकों को लंबा इंतजार करना पड़ता था. जिस पर कालाढूंगी विधानसभा के स्थानीय विधायक बंशीधर भगत की पहल पर इसका कार्य पिछले 1 वर्ष से जारी है. वहीं अब ये मैथीशाह नाला जिम कॉर्बेट की नगरी कालाढूंगी के लिए अभिशाप साबित हो रहा है. इस नाले की दिशा गलत होने की वजह से नाले के किनारे बसे लोगों की जमीनों का कटाव लगातार हो रहा है. इससे पहले भी ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता से मदद की गुहार लगाई थी. लेकिन उसके बाद भी कोई हल नहीं निकल पाया था. अब ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय विधायक बंशीधर भगत को दी है.
पढ़ें: राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने नई पार्टी का किया ऐलान, सरकार पर बोला हमला
ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 20 सेंटीमीटर से ज्यादा जमीने अभी तक इस नाले ने काट दी है. लगातार बारिश जारी है. यह नाला उफान पर आ रहा है. जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है.
स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि उनके द्वारा जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल व अधिशासी अभियंता को निरीक्षण करवा दिया गया है. बंशीधर भगत ने कहा कि यह बहुत गलत काम हुआ है और यह खुली चुनौती है. उसके बाद भी अधिकारियों का कहना है कि इससे कोई नुकसान आगे अब नहीं होगा. हम इसकी व्यवस्था कर लेंगे. वहीं, बंशीधर भगत ने कहा कि आगे इस बारे में अधिकारी जाने और उनकी जिम्मेदारी जाने.