हल्द्वानी: शहर के जाने-माने होटल कारोबारी को बैंक से 40 करोड़ रुपए लेकर नहीं चुकाना भारी पड़ गया. बैंक ने होटल कारोबारी पर ब्याज सहित 52 करोड़ की देनदारी घोषित करने के बाद जमा नहीं करने पर होटल को सील करने की कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि पूरी करवाई जीएम के निर्देश पर की गई है.
बताया जा रहा है कि नैनीताल रोड स्थित एक जाने-माने होटल को बैंक में प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में सील कर दिया है. होटल होटल कारोबारी द्वारा बैंक से ₹40 करोड़ का लोन लिया गया था. जिसका ब्याज मिलाकर ₹52 करोड़ हो गए थे. बैंक द्वारा कई बार नोटिस कार्रवाई की गई. उसके बावजूद भी होटल कारोबारी ने पैसे जमा नहीं किये. राजस्व वसूली के तहत आरसी काट बैंक ने वसूली के लिए जिला प्रशासन के पास भेजा. जिसके बाद नायब तहसीलदार की मौजूदगी में होटल सील करने की कार्रवाई की.
पढे़ं- मंत्री धन सिंह रावत का अजीबोगरीब बयान, बोले- एप से बारिश कम-ज्यादा, आगे-पीछे कर सकते हैं
बैंक ने प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में होटल को सील कर दिया है. 23 अगस्त को होटल की नीलामी की जाएगी नीलामी. ये नीलामी ऑनलाइन होगी. यह होटल हल्द्वानी के नैनीताल रोड स्थित है. जिसमें कुछ शोरूम भी थे. शोरूम को भी बंद कर दिया गया है. होटल कारोबारी के मुताबिक मंदी के इस दौर में होटल कारोबार को एक बड़ा झटका लगा है.
पढे़ं- नैनीताल में अचानक खराब हुई रोपवे,1 घंटे हवा में अटकी रही 13 जिंदगियां, विदेशी पर्यटक भी शामिल
होटल सील करने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया. इस दौरान होटल कारोबारी पैसा जमा करने के लिए आगे का मोहलत भी मांगता रहा. मगर बैंक ने एक भी नहीं सुनी. होटल को सील कर दिया. नायब तहसीलदार संजय कुमार ने कहा नीलामी की प्रक्रिया बैंक को करनी है. जिससे बकाया राशि को वसूली की जा सके.