ETV Bharat / state

रामभक्तों के लिए खुशखबरी, रामनगर से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू, जानिए कितना होगा किराया? - रामनगर से अयोध्या बस सेवा

Ramnagar to Ayodhya Bus Service Start रामनगर से भगवान श्रीराम के दर्शन करने अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. रामनगर से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू हो गई है. ऐसे में अयोध्या जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. जानिए अयोध्या के लिए बस का रूट और किराया...

Ramnagar to Ayodhya Bus Service
Ramnagar to Ayodhya Bus Service
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 14, 2024, 3:47 PM IST

Updated : Jan 14, 2024, 5:57 PM IST

रामनगर से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू

रामनगर: अयोध्या के लिए रामनगर से भी सीधी बस सेवा शुरू हो गई है. विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने उत्तराखंड परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बस सेवा शुरू होने के बाद अयोध्या जाने को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

बता दें आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. जिसे लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. लोग अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करने के लिए बेताब हैं, लेकिन समस्या ये थी कि कैसे अयोध्या पहुंचा जाए? इसी समस्या को देखते हुए सीएम धामी ने उत्तराखंड के हर शहर से रोडवेज बस सेवा शुरू करने की बात कही थी.

इसी कड़ी में रामनगर से भी अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो गई है. जिसका शुभारंभ रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बनना चाहते हैं, वो लोग अब आसानी से अयोध्या पहुंच सकेंगे. नई और अतिरिक्त बसें उपलब्ध कराए जाने को लेकर भी निगम के अधिकारियों से वार्ता की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः देहरादून से अयोध्या के लिए फ्लाइट और वंदे भारत ट्रेन होगी शुरू! CM धामी ने केंद्र सरकार को भेजा पत्र

इस रूट से अयोध्या पहुंचेगी बस: विधायक बिष्ट ने बताया कि रामनगर से यह बस काशीपुर, रुद्रपुर, बरेली, सीतापुर, लखनऊ होते हुए अयोध्या पहुंचेगी. अयोध्या के साथ-साथ अन्य शहरों के लिए रामनगर से कोई सीधी बस सेवा नहीं थी. अब यह बस सेवा शुरू होने के बाद अन्य शहरों को जाने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा.

रामनगर से अयोध्या जाने वाली बस की टाइमिंग और किराया: यह बस रोजाना रामनगर से दोपहर 12 बजे अयोध्या के लिए रवाना होगी. जो रात को 1 बजे अयोध्या पहुंचेगी. इसी तरह अयोध्या से रामनगर के लिए शाम 5 बजे रवाना होगी. जो सुबह 6 बजे रामनगर पहुंचेगी. रामनगर से अयोध्या के लिए एक यात्री का किराया ₹860 का निर्धारित किया गया है.

रामनगर से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू

रामनगर: अयोध्या के लिए रामनगर से भी सीधी बस सेवा शुरू हो गई है. विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने उत्तराखंड परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बस सेवा शुरू होने के बाद अयोध्या जाने को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

बता दें आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. जिसे लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. लोग अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करने के लिए बेताब हैं, लेकिन समस्या ये थी कि कैसे अयोध्या पहुंचा जाए? इसी समस्या को देखते हुए सीएम धामी ने उत्तराखंड के हर शहर से रोडवेज बस सेवा शुरू करने की बात कही थी.

इसी कड़ी में रामनगर से भी अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो गई है. जिसका शुभारंभ रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बनना चाहते हैं, वो लोग अब आसानी से अयोध्या पहुंच सकेंगे. नई और अतिरिक्त बसें उपलब्ध कराए जाने को लेकर भी निगम के अधिकारियों से वार्ता की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः देहरादून से अयोध्या के लिए फ्लाइट और वंदे भारत ट्रेन होगी शुरू! CM धामी ने केंद्र सरकार को भेजा पत्र

इस रूट से अयोध्या पहुंचेगी बस: विधायक बिष्ट ने बताया कि रामनगर से यह बस काशीपुर, रुद्रपुर, बरेली, सीतापुर, लखनऊ होते हुए अयोध्या पहुंचेगी. अयोध्या के साथ-साथ अन्य शहरों के लिए रामनगर से कोई सीधी बस सेवा नहीं थी. अब यह बस सेवा शुरू होने के बाद अन्य शहरों को जाने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा.

रामनगर से अयोध्या जाने वाली बस की टाइमिंग और किराया: यह बस रोजाना रामनगर से दोपहर 12 बजे अयोध्या के लिए रवाना होगी. जो रात को 1 बजे अयोध्या पहुंचेगी. इसी तरह अयोध्या से रामनगर के लिए शाम 5 बजे रवाना होगी. जो सुबह 6 बजे रामनगर पहुंचेगी. रामनगर से अयोध्या के लिए एक यात्री का किराया ₹860 का निर्धारित किया गया है.

Last Updated : Jan 14, 2024, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.