हल्द्वानी: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी लोकसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ने की तैयारी में है. पार्टी के पदाधिकारियों की नियमित रूप से बैठकों का दौर जारी है. समाज के विभिन्न वर्गों के साथ ही कार्यकर्ताओं पर भी फोकस किया जा रहा है. नये कार्यकर्ताओं को पार्टी में सदस्यता दिलाई जा रही है.
उत्तराखंड की सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी बसपा: हल्द्वानी पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी नन्दन गोपाल गौतम का पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया. साथ ही लोकसभा चुनाव की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने और जीत हासिल करने को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान प्रदेश प्रभारी ने कहा कि बीएसपी उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. इसके लिए कार्यकर्ताओं को अभी से तैयार किया जा रहा है.
पुराना वोट बैंक वापस लाने की जुगत में है बसपा: नन्दन ने कहा कि उत्तराखंड में तीसरे सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में पहचान रखने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) एक बार फिर अपने पुराने वोट बैंक को वापस पाने की जुगत में लगी है. गोपाल गौतम ने कहा कि भाजपा ने प्रदेशवासियों को धोखा दिया है. केंद्र और राज्य सरकार ने जनता से किए गए एक भी वादे को पूरा नहीं किया है.
कमेटियों के जरिए बसपा बनाएगी पैठ: बसपा के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा बूथ कमेटी, सेक्टर व विधानसभा कमेटी, नगर कमेटी पर कार्यकर्ताओं को जोड़ने का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य व बेरोजगारी को लेकर पार्टी जनता के बीच जाएगी. उन्होंने भाजपा पर भ्रष्टाचार, पलायन, बेरोजगारी को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि 2024 में बसपा सभी पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी. भाजपा को मुंहतोड़ जबाव दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Ganesh Joshi Statement: इंदिरा-राजीव वाले बयान पर गणेश जोशी की फजीहत, पार्टी अध्यक्ष ने भी किया किनारा
बसपा ने कांग्रेस-बीजेपी को एक सिक्के के दो पहलू बताया: गोपाल गौतम ने कहा कि उत्तराखंड में जनता के पास तीसरा विकल्प बसपा ही है. साथ ही कहा कि कांग्रेस और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा की सभी सीटों पर बसपा जीतेगी. इस मौके पर बसपा के प्रदेश महासचिव बीआर धोनी ने कहा कि भाजपा शासनकाल में दलितों को ऊपर अत्याचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में आप सभी को इस पार्टी के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है. जिससे भारत का संविधान और दलितों के हक को बचाया जा सके.