ETV Bharat / state

रामनगर पालिका की अनोखी मुहिम, कबाड़ लाने पर मिलेगा भरपेट खाना

रामनगर पालिका परिषद ने 'कूड़ा लाओ, खाना खाओ' योजना का शुभारंभ किया है. जिसके तहत 500 ग्राम अजैविक कूड़ा पालिका को देने पर उसे इंदिरा अम्मा भोजनालय का एक एक कूपन दिया जाएगा.

ramnagar  news
ramnagar news
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 7:35 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 8:27 PM IST

रामनगर: नगर पालिका परिषद की ओर से अनोखी पहल की शुरुआत की गई है, जिसका नाम 'कूड़ा लाओ, खाना खाओ' है. इस योजना का शुभारंभ पालिका अध्यक्ष ने किया. पालिका के अधिसाशी अधिकारी ने बताया कि अगर किसी को भोजन नहीं करना तो वह कूपन किसी और को दे सकता है.

इस मौके पर नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी भारत त्रिपाठी ने जनता से इस योजना को सफल बनाने में सहयोग की अपील की. उन्होंने बताया कि जो भी पालिका को अजैविक कूड़ा जैसे सिंगल यूज प्लास्टिक, घरेलू परिसंकटमय कूड़ा, खराब बल्ब, खराब सीएफएल, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री आदि कम से कम 500 ग्राम मात्रा में उपलब्ध कराएगा. उसे पालिका द्वारा इन्दिरा अम्मा भोजनालय में भरपेट भोजन करने के लिए एक कूपन दिया जाएगा.

नगर पालिका ने शुरू की 'कूड़ा लाओ, खाना खाओ' योजना.

पढ़ें- शहादत को सलामः शहीद राहुल को पिता ने दिया कंधा तो रो पड़ा पूरा गांव

बता दें, राज्य की पिछली कांग्रेस सरकार ने लोगों को सस्ता और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए 'इंदिरा अम्मा भोजनालय' की शुरुआत की थी. इसकी शुरुआत देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर की गई थी. इस कैंटीनों में स्थानीय खाना केवल 20 रुपए में मिलता है.

रामनगर: नगर पालिका परिषद की ओर से अनोखी पहल की शुरुआत की गई है, जिसका नाम 'कूड़ा लाओ, खाना खाओ' है. इस योजना का शुभारंभ पालिका अध्यक्ष ने किया. पालिका के अधिसाशी अधिकारी ने बताया कि अगर किसी को भोजन नहीं करना तो वह कूपन किसी और को दे सकता है.

इस मौके पर नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी भारत त्रिपाठी ने जनता से इस योजना को सफल बनाने में सहयोग की अपील की. उन्होंने बताया कि जो भी पालिका को अजैविक कूड़ा जैसे सिंगल यूज प्लास्टिक, घरेलू परिसंकटमय कूड़ा, खराब बल्ब, खराब सीएफएल, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री आदि कम से कम 500 ग्राम मात्रा में उपलब्ध कराएगा. उसे पालिका द्वारा इन्दिरा अम्मा भोजनालय में भरपेट भोजन करने के लिए एक कूपन दिया जाएगा.

नगर पालिका ने शुरू की 'कूड़ा लाओ, खाना खाओ' योजना.

पढ़ें- शहादत को सलामः शहीद राहुल को पिता ने दिया कंधा तो रो पड़ा पूरा गांव

बता दें, राज्य की पिछली कांग्रेस सरकार ने लोगों को सस्ता और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए 'इंदिरा अम्मा भोजनालय' की शुरुआत की थी. इसकी शुरुआत देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर की गई थी. इस कैंटीनों में स्थानीय खाना केवल 20 रुपए में मिलता है.

Intro:intro.-नगरपालिका परिषद द्वारा एक अनोखी पहल का शुभारंभ किया गया है,कूड़ा लाओ और मुफ्त खाने का कूपन पाओ योजना का शुभारम्भ रामनगर नगरपालिका द्वारा किया गया|Body:vo.- रामनगर नगर पालिका द्वारा एक अनोखी पहल की शुरुआत की गई है, कूड़ा लाओ और खाने का टोकन ले जाओ,जिसके अर्न्तगत 17 व्यक्तियों द्वारा अजैविक एवं घरेलू परिसंकटमय कूड़ा पालिका को अजैविक कूड़ा 120 कि. ग्रा. एवं 35कि. ग्रा. परिसंकटमय कूड़ा उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर नगरपालिका के अधिसासी अधिकारी ने नगर की सम्भ्रांत जनता से अपील की, कि पालिका द्वारा चलाई जा रही इस योजना को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग करते हुए, पालिका को अजैविक कूड़ा जैसे सिंगल यूज प्लास्टिक, घरेलू परिसंकटमय कूड़ा, खराब बल्ब, सी. एफ. एल. इलैक्ट्रानिक सामग्री आदि कम से कम 500 ग्राम मात्रा में उपलब्ध कराये जाने पर पालिका द्वारा इन्दिरा अम्मा भोजनालय में भोजन उपलब्ध कराये जाने हेतु फूड कूपन उपलब्ध कराया जाएगा, उस कूपन से स्वयं या किसी को फूड कूपन दान देकर भोजन कराया जा सकता है।उनके द्वारा जनता से यह भी अपील की गयी की नगर को स्वच्छ रखने में पालिका को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें और पालिका द्वारा डोर-टू-डोर कलेक्शन कार्य में भी जैविक व अजैविक कूड़े को पृथक-पृथक कर पालिका गाड़ियों को देते हुए अपना पूर्ण सहयोग दें।
Byte-भारत त्रिपाठी(अधिशाषी अधिकारी)Conclusion:
Last Updated : Jan 23, 2020, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.