रामनगर: नगर पालिका परिषद की ओर से अनोखी पहल की शुरुआत की गई है, जिसका नाम 'कूड़ा लाओ, खाना खाओ' है. इस योजना का शुभारंभ पालिका अध्यक्ष ने किया. पालिका के अधिसाशी अधिकारी ने बताया कि अगर किसी को भोजन नहीं करना तो वह कूपन किसी और को दे सकता है.
इस मौके पर नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी भारत त्रिपाठी ने जनता से इस योजना को सफल बनाने में सहयोग की अपील की. उन्होंने बताया कि जो भी पालिका को अजैविक कूड़ा जैसे सिंगल यूज प्लास्टिक, घरेलू परिसंकटमय कूड़ा, खराब बल्ब, खराब सीएफएल, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री आदि कम से कम 500 ग्राम मात्रा में उपलब्ध कराएगा. उसे पालिका द्वारा इन्दिरा अम्मा भोजनालय में भरपेट भोजन करने के लिए एक कूपन दिया जाएगा.
पढ़ें- शहादत को सलामः शहीद राहुल को पिता ने दिया कंधा तो रो पड़ा पूरा गांव
बता दें, राज्य की पिछली कांग्रेस सरकार ने लोगों को सस्ता और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए 'इंदिरा अम्मा भोजनालय' की शुरुआत की थी. इसकी शुरुआत देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर की गई थी. इस कैंटीनों में स्थानीय खाना केवल 20 रुपए में मिलता है.