हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल से बुधवार को लापता कोरोना संक्रमित व्यक्ति का शव अस्पताल परिसर से बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज का शव टॉयलेट में मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक कोरोना संक्रमित व्यक्ति शुगर, हाई बीपी और अन्य बीमारियों से पीड़ित थे और संभवतः टॉयलेट में गिरने की वजह से उसकी मौत हुई है.
बताया जा रहा है कि रामनगर गूलरघट्टी निवासी 55 साल के कोरोना मरीज का इलाज चल रहा था. बीते एक अगस्त को मरीज को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान मरीज ने अस्पताल की बेड से गायब हो गए थे. बेड से मरीज के गायब होने पर अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया था. इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के सहारे मरीज को तलाशने की कोशिश की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. इसी दौरान गुरुवार सुबह उसका शव अस्पताल के टॉयलेट से बरामद हुआ है.
पढ़ें: जीबी पंत कृषि विवि के वैज्ञानिकों की मेहनत लाई रंग, गेहूं की ये प्रजाति बीमारियों को करेगी दूर
वहीं, पूरे मामले में जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश देते हुए नगर मजिस्ट्रेट को जांच सौंपी है और 15 दिनों के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है.
पूरे मामले में जिलाधिकारी सविन बंसल ने मजिस्ट्रियल जांच का आदेश देते हुए कहा है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज के लापता होने और 24 घंटे बाद टॉयलेट से शव बरामद होने के पीछे जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.