ETV Bharat / state

रामनगर में गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में मचा हड़कंप

author img

By

Published : Dec 30, 2020, 6:57 PM IST

रामनगर की कोसी रेंज में मादा गुलदार का शव मिला, जिससे वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, गुलदार की उम्र 4 वर्ष बताई जा रही है. हालांकि, अभी मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है.

ramnagar news
ramnagar news

रामनगर: रामनगर की कोसी रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले डॉन परेवा के बीट नंबर 2 में गश्त के दौरान वन कर्मियों को मादा गुलदार का शव मिला. शव मिलने से वन महकमे में हड़कंप मच गया है. वहीं, मादा गुलदार की उम्र 4 वर्ष बताई जा रही है. हालांकि, अभी भी गुलदार की मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.

रामनगर वन प्रभाग कोसी रेंज के डॉन परेवा के कंपार्टमेंट 2 में गस्त कर रही वन विभाग की टीम को गुलदार का शव दिखा. जिसे देखने के बाद विभाग के कर्मचारियों ने इसकी सूचना तुरंत अपने उच्चाधिकारियों को दी. जिसके बाद मौके से मौका मुआयना कर विभाग की टीम गुलदार के शव को रामनगर वन विभाग की वर्कशॉप में पीएम के लिए भेज दिया.

वहीं, वन प्रभाग रामनगर के रेंज अधिकारी ललित जोशी ने बताया कि, रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत कोसी रेंज में डॉन परेवा कंपार्टमेंट के बीट नंबर 2 में मंगलवार शाम 5:30 बजे गुलदार के मौत की सूचना प्राप्त हुई. मौके पर जाकर देखा तो मादा गुलदार का शव पड़ा मिला. प्रारंभिक जांच में पाया गया कि उसके गले व पेट में काफी घाव थे. घावों को देखकर आपसी संघर्ष का मामला प्रतीत हो रहा है. गुलदार की उम्र लगभग 4 वर्ष रही होगी.

ये भी पढ़ेंः नए साल के स्वागत के लिए बाहें फैलाकर तैयार है 'कार्बेट पार्क', आप भी उठाएं लुत्फ

उधर, वन विभाग की टीम द्वारा शव का पीएम रामनगर के वर्कशॉप में करवाया जा रहा है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा. हालांकि, गुलदार के सभी अंग सुरक्षित हैं.

रामनगर: रामनगर की कोसी रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले डॉन परेवा के बीट नंबर 2 में गश्त के दौरान वन कर्मियों को मादा गुलदार का शव मिला. शव मिलने से वन महकमे में हड़कंप मच गया है. वहीं, मादा गुलदार की उम्र 4 वर्ष बताई जा रही है. हालांकि, अभी भी गुलदार की मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.

रामनगर वन प्रभाग कोसी रेंज के डॉन परेवा के कंपार्टमेंट 2 में गस्त कर रही वन विभाग की टीम को गुलदार का शव दिखा. जिसे देखने के बाद विभाग के कर्मचारियों ने इसकी सूचना तुरंत अपने उच्चाधिकारियों को दी. जिसके बाद मौके से मौका मुआयना कर विभाग की टीम गुलदार के शव को रामनगर वन विभाग की वर्कशॉप में पीएम के लिए भेज दिया.

वहीं, वन प्रभाग रामनगर के रेंज अधिकारी ललित जोशी ने बताया कि, रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत कोसी रेंज में डॉन परेवा कंपार्टमेंट के बीट नंबर 2 में मंगलवार शाम 5:30 बजे गुलदार के मौत की सूचना प्राप्त हुई. मौके पर जाकर देखा तो मादा गुलदार का शव पड़ा मिला. प्रारंभिक जांच में पाया गया कि उसके गले व पेट में काफी घाव थे. घावों को देखकर आपसी संघर्ष का मामला प्रतीत हो रहा है. गुलदार की उम्र लगभग 4 वर्ष रही होगी.

ये भी पढ़ेंः नए साल के स्वागत के लिए बाहें फैलाकर तैयार है 'कार्बेट पार्क', आप भी उठाएं लुत्फ

उधर, वन विभाग की टीम द्वारा शव का पीएम रामनगर के वर्कशॉप में करवाया जा रहा है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा. हालांकि, गुलदार के सभी अंग सुरक्षित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.