ETV Bharat / state

लालकुआं की नहर में मिले शव की शिनाख्त हुई, चंपावत का था हितेश चंद्र, हत्या की आशंका - लालकुआं में नहर में मिले शव की शिनाख्त हुई

हल्द्वानी के हल्दूचौड़ के सिंचाई विभाग की सूखी नहर में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी. मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Lalkuan Kotwali
लालकुआं कोतवाली
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 9:00 AM IST

हल्द्वानी: बीते दिन लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हल्दूचौड़ की सिंचाई विभाग की नहर में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है. मृतक की शिनाख्त हितेश चंद्र (40) निवासी रीठा साहिब चंपावत के रूप में की गई है. पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों की इसकी जानकारी दी गई. मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. जबकि पुलिस नशे में पुलिया से नीचे नहर में गिरने से मौत का कारण बता रही है.

बताया जा रहा है कि हितेश चंद्र चंपावत से दिल्ली के लिए काम की तलाश में घर से निकला था, लेकिन वह दिल्ली न जाकर मोटाहल्दू अपने जीजा नरेंद्र सिंह धोनी के वहां चला गया. वहीं, पुलिस को हितेश चंद्र का शव शुक्रवार सुबह नहर की पुलिया के नीचे मिला था. जिसके सर में चोट के निशान भी थे.

पुलिस के मुताबिक हितेश चंद्र चंपावत रीठा साहिब का रहने वाला है. वहीं नौकरी की तलाश में 5 दिन पहले दिल्ली जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह दिल्ली न जाकर मोटाहल्दू स्थित अपने जीजा के घर पहुंचा था. मौत किन परिस्थितियों में हुई है इसकी जांच की जा रही है. मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा.

पढ़ें: हल्द्वानीः नहर में मिला युवक का शव, नहीं हो पाई शिनाख्त

गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह को हल्दूचौड़ पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत सिंचाई विभाग की सूखी नहर पुलिया के नीचे एक शव मिला था. पुलिस पूरे दिन शव की शिनाख्त में जुटी रही, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया था.

हल्द्वानी: बीते दिन लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हल्दूचौड़ की सिंचाई विभाग की नहर में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है. मृतक की शिनाख्त हितेश चंद्र (40) निवासी रीठा साहिब चंपावत के रूप में की गई है. पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों की इसकी जानकारी दी गई. मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. जबकि पुलिस नशे में पुलिया से नीचे नहर में गिरने से मौत का कारण बता रही है.

बताया जा रहा है कि हितेश चंद्र चंपावत से दिल्ली के लिए काम की तलाश में घर से निकला था, लेकिन वह दिल्ली न जाकर मोटाहल्दू अपने जीजा नरेंद्र सिंह धोनी के वहां चला गया. वहीं, पुलिस को हितेश चंद्र का शव शुक्रवार सुबह नहर की पुलिया के नीचे मिला था. जिसके सर में चोट के निशान भी थे.

पुलिस के मुताबिक हितेश चंद्र चंपावत रीठा साहिब का रहने वाला है. वहीं नौकरी की तलाश में 5 दिन पहले दिल्ली जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह दिल्ली न जाकर मोटाहल्दू स्थित अपने जीजा के घर पहुंचा था. मौत किन परिस्थितियों में हुई है इसकी जांच की जा रही है. मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा.

पढ़ें: हल्द्वानीः नहर में मिला युवक का शव, नहीं हो पाई शिनाख्त

गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह को हल्दूचौड़ पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत सिंचाई विभाग की सूखी नहर पुलिया के नीचे एक शव मिला था. पुलिस पूरे दिन शव की शिनाख्त में जुटी रही, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.