नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल की रौनक धीरे-धीरे लौटने लगी है. नैनीताल में पर्यटकों ने आना शुरू कर दिया है. जिससे यहां पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिलने लगे है. मंगलवार को करीब पांच महीने बाद नैनी झील में सैलानियों ने नौका विहार का आनंद लिया.
पढ़ें-कॉर्बेट पार्क: सितंबर पहले सप्ताह में खुलेगी पर्यटकों के लिए ऑनलाइन बुकिंग
22 मार्च को लॉकडाउन के बाद नैनीताल विरान सा हो गया है. हालांकि अनलॉक-2 में सरकार ने पर्यटकों को नैनीताल जाने का अनुमति दे दी थी, लेकिन जिला प्रशासन और नगर पालिका ने नैनी झील में नौका विहार की परमिशन नहीं दी थी. जिससे सैलानी मायूस थे. इसका असर पर्यटन कारोबारियों पर भी पड़ रहा था. क्योंकि कई सौ लोगों का रोजगार नौका विहार पर निर्भर है.
मंगलवार को जिला प्रशासन और नगर पालिका ने नैनी झील में नौकायन को शुरू करने की अनुमति दी है. जिससे न सिर्फ पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए है, बल्कि पर्यटक भी काफी खुश नजर आए. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने भी नाव कारोबारियों से लिए जाने वाले टैक्स में छूट देने की घोषणा की है. जिससे उन्हें बड़ी राहत मिलेगी.