हल्द्वानीः नैनीताल बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के घर के बाद अब कांग्रेस के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री बालम सिंह बिष्ट के घर में जोरदार धमाका हुआ है. धमाके से खिड़की-दरवाजे और मकान में दरार आ गई है. विद्युत उपकरण भी फुंक गए हैं. वहीं, धमाके के बाद बालम सिंह का परिवार दहशत में है.
बता दें कि बीते 14 सितंबर की रात को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के आवास में रहस्यमयी धमाका हुआ था. जिसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री बालम सिंह बिष्ट के मोटा हल्दू स्थित जयपुर खीमा घर की दूसरी मंजिल के गुंबद में जोरदार धमाका हुआ है. इससे घर के खिड़की-दरवाजों के शीशे टूट गए हैं.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में BJP जिलाध्यक्ष के घर में ब्लास्ट, पूरा इलाका दहला, खिड़की दरवाजे गेट ध्वस्त
वहीं, घटना के बाद एसपी सिटी जगदीश चंद्र भारी पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गए हैं. साथ ही बीडीएस और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि आकाशीय बिजली का धमाका हो सकता है, लेकिन फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही धमाकों के कारणों का पता चल सकेगा.
परिजनों के मुताबिक, मौसम भी साफ था. तभी छत के तीसरी मंजिल पर दो बार जोरदार धमाका हुआ. धमाके के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. उधर, एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि धमाके की जांच की जा रही है. साथ ही उसके कारणों का पता लगाया जा रहा है.