रामनगर: रानीखेत विधानसभा में संघर्षों का नाम ही प्रमोद नैनवाल है. प्रमोद नैनवाल पिछले 15 सालों से काम करते हुए टिकट के लिए संघर्ष कर रहे थे. इस बार रानीखेत से पार्टी ने उन्हें मौका दिया. जिसके बाद प्रमोद नैनवाल ने रानीखेत से धमाकेदार जीत दर्ज की. ऐसे में आज नैनवाल का रामनगर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
रानीखेत विधानसभा से पहली बार बीजेपी से टिकट पर जीते डॉ. प्रमोद नैनवाल का रामनगर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में नैनवाल ने कहा कि सालों के संघर्ष और मेहनत के बाद जिस तरह रानीखेत की जनता ने उन पर भरोसा जताया है, वे उसे कभी नहीं भूल सकते. उन्होंने कहा मैं अपनी विधानसभा के लिए पूरी ताकत के साथ तन, मन, धन और समर्पण के काम करुंगा.
रानीखेत विधानसभा सीट से जुड़े मिथक पर प्रमोद नैनवाल ने कहा मिथ का अर्थ तो मिथ्या होता है. मिथ्या टूटने के लिये ही होती है. उन्होंने कहा मैं अपने आप को भाग्यशाली समझता हूं कि मिथक को तोड़ना मेरे भाग्य में था. उन्होंने कहा आने वाले समय में इसका फायदा रानीखेत विधानसभा की जनता को जरूर मिलेगा. बता दें रानीखेत विधानसभा से मिथक जुड़ा है जिस भी पार्टी का यहां से विधायक चुना जाता है, उस पार्टी की राज्य में सरकार नहीं बनती है. प्रमोद नैनवाल की जीत के साथ ही ये मिथक भी टूट गया है.