हल्द्वानी/काशीपुर: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर विपक्ष की पोल खोलने के लिए उत्तराखंड में ताबड़तोड़ जन जागरूकता रैलियां और प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित होने जा रही है. इसी कड़ी में 3 जनवरी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अल्मोड़ा में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करेंगे. तो वहीं, 4 जनवरी को देहरादून में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और 5 जनवरी को हल्द्वानी में एचआरडी मिनिस्टर डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेंगे.
हल्द्वानी पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और नैनीताल-उधम सिंह नगर सांसद अजय भट्ट ने कहा कि एनआरसी और सीएए के नाम पर विपक्ष मुसलमानों को गुमराह करने का काम कर रहा है. विपक्ष पूरी तरह से हताशा हो गया है. ऐसे में सीएए और एनआरसी के नाम पर मुसलमानों को केंद्र सरकार के खिलाफ भड़का रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को माकूल जवाब देने के लिए बीजेपी हर विधानसभा स्तर पर विशाल रैलियां करने जा रही है.
वहीं, अपनी टीम के साथ काशीपुर पहुंचे बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविन्द्र बजाज ने मुरादाबाद रोड स्थित मंडी समिति गेस्ट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर बजाज ने कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि वे घर-घर और गली-गली जाकर लोगों को एनआरसी और सीएए पर सही जानकारी देने का काम करें साथ ही जो विपक्ष द्वारा इस कानून के खिलाफ भ्रम फैलाया जा रहा है, उसे दूर करने का प्रयास करे.
इस कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों ने 15 जनवरी तक सीएए के समर्थन में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई. साथ ही 15,000 परिवारों तक पत्रों के माध्यम से सम्पर्क कर इस कानून के संदर्भ में विपक्षी दलों द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों के निराकरण की भी बात कही.