कालाढूंगी: पिछले कई सालों से पानी की किल्लत झेल रहे कालाढूंगी के रहने वाले लोगों को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सौगात दी है. आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कालाढूंगी में नलकूप के लिए भूमि पूजन किया. इस योजना का निर्माण 72 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है.
कालाढूंगी विधायक एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर भगत ने सोमवार को प्राइमरी स्कूल के निकट अधूरे पड़े पेयजल नलकूप का भूमि पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस नलकूप का निर्माण कार्य किन्ही कारणों से वर्षों से बंद पड़ा था, जिसे अब किया जा रहा है. लोगों को इस योजना का लाभ 4 महीने में ही मिलने लगेगा.
पढ़ें- दुष्कर्म मामला: शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पंड्या को बड़ी राहत, क्लीन चिट मिली
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा ने कहा कि इस कार्य के लिए विधायक ने शासन से 72 लाख रुपये स्वीकृत कराए हैं. जबकि नलकूप लाइट ट्रांसफॉर्मर के लिए ढाई लाख रुपये उन्होंने अपनी विधायक निधि से दिए हैं. जिसके लिए नगर पंचायत क्षेत्र की जनता उनकी आभारी रहेगी.
पढ़ें- ऑनलाइन सट्टा लगाने मामले में चार और गिरफ्तारियां, साढ़े 5 लाख कैश बरामद
नगर के वॉर्ड 6 में बनने वाले उक्त नलकूप का निर्माण जल संस्थान द्वारा पूर्ण किया जाएगा. नगर की पेयजल आपूर्ति के बाद ग्रामीण क्षेत्रों को भी इसका लाभ मिलेगा.