हल्द्वानीः कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है. इतना ही नहीं कांग्रेस मामले में कार्रवाई करने की मांग भी कर रही है. इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने सतपाल महाराज के बचाव में सफाई दी है. बंशीधर भगत का कहना है कि किसी के माथे पर नहीं लिखा होता कि उसे कोरोना है.
बंशीधर भगत ने कहा कि सतपाल महाराज से मिलने कोई भी पहुंचा हो, लेकिन इसमें उनकी क्या गलती है. गलती तो तब मानी जाती है जब किसी को कोरोना के संक्रमण की जानकारी हो और उसके बाद वो लोगों से मिले. ऐसे में तब कार्रवाई का प्रावधान है.
ये भी पढ़ेंः मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी देश कर रहा प्रगति- बंशीधर भगत
इतना ही नहीं बंशीधर भगत ने कहा कि अगर मेरे अगल-बगल भी कोई कोरोना पॉजिटिव है तो मुझे कैसे पता चलेगा? क्योंकि, किसी के माथे पर तो लिखा नहीं होता. लिहाजा, विपक्ष अनर्गल बयानबाजी कर रहा है. साथ ही कहा कि विपक्ष के पास इस समय कोई मुद्दा नहीं है. ऐसे में विपक्ष, बीजेपी पर इस तरह के अनर्गल बयान बाजी कर रहा है.