हल्द्वानी : देश में लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाए जाने का पीएम मोदी के फैसले को सांसद अजय भट्ट ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री दूरदर्शी प्रधानमंत्री है, उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने के लिए जो फैसला लिया है वह स्वागत योग्य है.
सांसद अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस से लड़ने में जो व्यवस्था की है वह काबिले तारीफ है. इस महामारी को रोकने में कामयाब भी हुए हैं और इस पर विजय प्राप्त किया जा चुका है, लेकिन पूर्ण विजय कुछ दिनों में प्राप्त कर लिया जाएगा. ऐसे में सभी को धैर्य बनाए रखने की जरूरत है, इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने घरों में अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव का एकमात्र उपाय है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: दो दिन पहले हमला, आज फूल बरसाकर किया स्वागत
सांसद अजय भट्ट ने कहा कि देश के सभी लोगों को पीएम के निर्देश का पालन करना चाहिए, प्रधानंत्री ने जो फैसला लिया है वह काबिले तारीफ है, अजय भट्ट ने कोरोना महामारी से लड़ रहे डॉक्टर्स, पुलिस प्रशासन, सफाई कर्मी और स्वयंसेवी संस्था को बधाई देते हुए कहा कि यह सभी लोग बधाई के पात्र हैं, जो इस लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे है. ऐसे में सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें और अपने घरों में सुरक्षित रहें तभी पूर्ण रूप से कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है.