रामनगर: तेलीपुरा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बाइक ट्रक के पीछे से टकरा (Ramnagar road accident) गई. हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय (Ramdutt Joint Hospital) में चल रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 11 बजे रामनगर टांडा मल्लू के रहने वाले दो युवक बाइक से रामनगर से अपने घर टांडा मल्लू जा रहे थे. जैसे ही वो तेलीपुरा पहुंचे ही थे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे से टकरा (Ramnagar bike accident) गई. हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है.
पढ़ें-रामनगर में तीन कारों की जबरदस्त भिड़ंत, घायल को ARTO ने पहुंचाया अस्पताल, तमाशबीन बने रहे लोग
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हादसे की खबर से मृतक के घर में मातम छाया हुआ है. जबकि दूसरे घायल युवक की स्थिति स्थिर बनी हुई है.
थम नहीं रहे सड़क हादसे: बीते दिन भी कालाढूंगी-रामनगर हाईवे के दाबका पुल पर तीन कारों की जोरदार भिड़ंत हो गई थी. हादसे में एक कार के परखच्चे उड़ गए थे. हादसे में चालक कार में ही फंस गया था. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान लोग तमाशबीन बने रहे और वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने चालक को अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई. इसी बीच मौके से गुजर रहे हल्द्वानी एआरटीओ विमल पांडे (Haldwani Arto Vimal Pandey) ने घायल व्यक्ति को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं विमल पांडे द्वारा घायल को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाने से उन्हें तुरन्त इलाज मिल गया.