हल्द्वानी: बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. घायल बाइक सवार की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसा थाना मुखानी क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांट में जुट गई है.
चौपाल चौराहा निवासी रामसेवक अपने घर जा रहा था. इस दौरान हनुमान मंदिर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को 108 वाहन से सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पढे़ं- सुशीला तिवारी अस्पताल में मिले ब्लैक फंगस के 17 नए मरीज, जेल में 160 कैदियों का हुआ वैक्सीनेशन
बता दें कि अज्ञात वाहन चालक बाइक सवार को टक्कर मार कर फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद रामसेवक के परिजन हल्द्वानी पहुंचे. थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि हादसे में मारा गया रामसेवक मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है. उन्होंने कहा कि परिजनों की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर देने के बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.