ETV Bharat / state

लॉकडाउन में फंसे मजदूरों का दर्द समझने को नहीं तैयार, पुलिस बरसा रही लाठियां - लॉकडाउन से श्रमिक प्रभावित

हल्द्वानी में फंसे बिहार के मजदूर घर वापसी की व्यवस्था न होने पर पैदल ही अपने घरों को जाने के लिये मजबूर हैं. वहीं, पुलिस की तरफ से इन लोगों को रास्ते में रोककर वापस भेजा जा रहा है.

laborers stuck in lockdown
बिहार के लिये पैदल निकले मजदूरों को पुलिस ने भेजा वापस.
author img

By

Published : May 13, 2020, 9:28 PM IST

हल्द्वानी: हल्द्वानी में लॉकडाउन में फंसे मजदूरों की परेशानियां बढ़ती जा रही है. लॉकडाउन के कारण काम न होने के चलते मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट गहराता जा रहा है. वहीं, घर जाने के लिये बसों और ट्रेन की व्यवस्था न होने के कारण परेशान मजदूर पैदल ही घर जाने को मजबूर है.

बिहार के लिये पैदल निकले मजदूरों को पुलिस ने भेजा वापस.

हल्द्वानी में बिहार से काम करने आये मजदूर लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं. ऐसे में ये मजदूर प्रशासन से घर भिजवाने की गुहार लगा चुके हैं. प्रशासन की तरफ से घर जाने की व्यवस्था न होता देख अब ये लोग पैदल ही अपने घरों को निकल रहे हैं.

पढ़ें: हल्द्वानी: नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक ने चलाई एटीएम वैन

हल्द्वानी में गौला नदी में काम करने वाले दर्जनों मजदूर बिहार के लिए पैदल ही निकल पड़े. हल्द्वानी से 15 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद पुलिस ने इन मजदूरों को रास्ते में ही रोक दिया. जिसके बाद इन सभी मजदूरों को हल्द्वानी के लिये वापस भेज दिया गया.

मजदूरों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते उनकी मजदूरी खत्म हो गई है. वहीं, सरकार की तरफ से राशन और वापस घर भिजवाने की व्यवस्था भी नहीं की जा रही है. वहीं, पैदल जाने पर पुलिस की तरफ से लाठियां बरसायी जा रही है. लॉकडाउन में फंसे मजदूर सरकार से उन्हें घर भिजवाने की मांग कर रहे है.

हल्द्वानी: हल्द्वानी में लॉकडाउन में फंसे मजदूरों की परेशानियां बढ़ती जा रही है. लॉकडाउन के कारण काम न होने के चलते मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट गहराता जा रहा है. वहीं, घर जाने के लिये बसों और ट्रेन की व्यवस्था न होने के कारण परेशान मजदूर पैदल ही घर जाने को मजबूर है.

बिहार के लिये पैदल निकले मजदूरों को पुलिस ने भेजा वापस.

हल्द्वानी में बिहार से काम करने आये मजदूर लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं. ऐसे में ये मजदूर प्रशासन से घर भिजवाने की गुहार लगा चुके हैं. प्रशासन की तरफ से घर जाने की व्यवस्था न होता देख अब ये लोग पैदल ही अपने घरों को निकल रहे हैं.

पढ़ें: हल्द्वानी: नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक ने चलाई एटीएम वैन

हल्द्वानी में गौला नदी में काम करने वाले दर्जनों मजदूर बिहार के लिए पैदल ही निकल पड़े. हल्द्वानी से 15 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद पुलिस ने इन मजदूरों को रास्ते में ही रोक दिया. जिसके बाद इन सभी मजदूरों को हल्द्वानी के लिये वापस भेज दिया गया.

मजदूरों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते उनकी मजदूरी खत्म हो गई है. वहीं, सरकार की तरफ से राशन और वापस घर भिजवाने की व्यवस्था भी नहीं की जा रही है. वहीं, पैदल जाने पर पुलिस की तरफ से लाठियां बरसायी जा रही है. लॉकडाउन में फंसे मजदूर सरकार से उन्हें घर भिजवाने की मांग कर रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.