ETV Bharat / state

सत्यपाल मलिक पर भगत सिंह कोश्यारी का बयान, एक राज्यपाल की गिरफ्तारी से सभी नहीं हो सकते अरेस्ट - भगत सिंह कोश्यारी रामनगर दौरा

जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक बीती रोज अपनी गिरफ्तारी देने दिल्ली के आरके पुरम थाने पहुंचे थे. जिस पर महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बयान दिया है. उनका कहना है कि एक राज्यपाल की गिरफ्तारी से सभी राज्यपालों की गिरफ्तारी नहीं हो सकती. इसलिए इसे गंभीरता से लेने की आवश्यकता नहीं है.

Bhagat Singh Koshyari reached Ramnagar
सत्यपाल मलिक पर भगत सिंह कोश्यारी का बयान
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 9:42 AM IST

Updated : Apr 23, 2023, 10:45 AM IST

सत्यपाल मलिक पर भगत सिंह कोश्यारी का बयान.

रामनगरः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि एक राज्यपाल के गिरफ्तार होने से सभी राज्यपाल गिरफ्तार नहीं हो सकते. इसके अलावा उन्होंने सीएम धामी के साथ उनके मनमुटाव पर भी बयान दिया है.

रामनगर पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान भगत सिंह कोश्यारी ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के गिरफ्तारी के सवाल पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर एक राज्यपाल गिरफ्तार हुआ है तो सारे राज्यपाल गिरफ्तार नहीं हो सकते. ऐसे में इस मुद्दे को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ेंः गुरु ने शिष्य को पढ़ाया राजनीति का पाठ! कहा- अधिकारियों से कराएं काम, नहीं तो बिठाएं घर

वहीं, गुरु और शिष्य के बीच खटास को लेकर भगत सिंह कोश्यारी का कहना है कि उनका न तो कोई चेला है न ही कोई उनका गुरु है. इसके अलावा उन्होंने उत्तराखंड की सक्रिय राजनीति के सवाल पर जवाब भी दिया. उन्होंने कहा कि अब वो बिना किसी पद पर रहकर पार्टी और जनता की सेवा करना चाहते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि भारत और उत्तराखंड आत्मनिर्भर बने. ऐसे में वो अब आत्मनिर्भर भारत को लेकर काम करेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें एकजुट होकर प्रधानमंत्री के सपने को साकार करना होगा. हमारा लक्ष्य सिर्फ सरकारी नौकरी करना नहीं होना चाहिए. बल्कि, उत्तराखंड में कई ऐसी चीजें हैं, जिससे हम उत्तराखंड को भी आत्मनिर्भर बना सकते हैं.

सत्यपाल मलिक पर भगत सिंह कोश्यारी का बयान.

रामनगरः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि एक राज्यपाल के गिरफ्तार होने से सभी राज्यपाल गिरफ्तार नहीं हो सकते. इसके अलावा उन्होंने सीएम धामी के साथ उनके मनमुटाव पर भी बयान दिया है.

रामनगर पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान भगत सिंह कोश्यारी ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के गिरफ्तारी के सवाल पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर एक राज्यपाल गिरफ्तार हुआ है तो सारे राज्यपाल गिरफ्तार नहीं हो सकते. ऐसे में इस मुद्दे को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ेंः गुरु ने शिष्य को पढ़ाया राजनीति का पाठ! कहा- अधिकारियों से कराएं काम, नहीं तो बिठाएं घर

वहीं, गुरु और शिष्य के बीच खटास को लेकर भगत सिंह कोश्यारी का कहना है कि उनका न तो कोई चेला है न ही कोई उनका गुरु है. इसके अलावा उन्होंने उत्तराखंड की सक्रिय राजनीति के सवाल पर जवाब भी दिया. उन्होंने कहा कि अब वो बिना किसी पद पर रहकर पार्टी और जनता की सेवा करना चाहते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि भारत और उत्तराखंड आत्मनिर्भर बने. ऐसे में वो अब आत्मनिर्भर भारत को लेकर काम करेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें एकजुट होकर प्रधानमंत्री के सपने को साकार करना होगा. हमारा लक्ष्य सिर्फ सरकारी नौकरी करना नहीं होना चाहिए. बल्कि, उत्तराखंड में कई ऐसी चीजें हैं, जिससे हम उत्तराखंड को भी आत्मनिर्भर बना सकते हैं.

Last Updated : Apr 23, 2023, 10:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.