कालाढूंगीः कोटाबाग विकासखंड में पहली बार बीडीसी की बैठक आयोजित की गई. जिसमें ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल और विधायक संजीय आर्य ने नवनियुक्त जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सुना. साथ ही अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के आदेश दिए.
पहली क्षेत्र पंचायत बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सैकड़ों शिकायत दर्ज कराई. इस दौरान ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने बताया कि विकासखंड कोटाबाग में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाना उनका लक्ष्य है. जिसके लिए सभी विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता की गई है. साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को आपस में सामंजस्य बनाकर काम करने के निर्देश दिए. जिससे विकास कार्यों में कोई बाधा न हो.
ये भी पढ़ेंः सेब की खेती के लिए नहीं मिल पा रही दवाइयां, हिमाचल प्रदेश पर निर्भर काश्तकार
जनप्रतिनिधियों ने रखी ये समस्याएं और मांगें
- धापला ग्राम सभा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क बनाने के साथ ही एएनएम सेंटर बनाने की मांग.
- धमोला मल्ली कॉलोनी में अधूरी सड़क को पूरा करने की मांग.
- देवलचौड़ ग्राम सभा में दो इंच मोटी पेयजल लाईन बिछाने की मांग.
- पर्वतीय क्षेत्रों में भी पेयजल लाईन बिछाने की मांग की.
- डौन परेवा ग्राम सभा की पेयजल लाईन को दुरस्त करने की मांग.
- बांसी ग्राम सभा में स्थित विद्यालय में आठ टीचर तैनाती होने के वाबजूद ज्यादातर छुट्टी पर रहने की शिकायत.
- ग्राम सभा बांसी में विद्युत आपूर्ति ठप होने का मामला.
- नौदा में निम्न वर्ग के लोगों को आवास देने की मांग की.
- कोटाबाग क्षेत्र में गुलदार और बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग.
- भीमपुरी में प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भी गृह कार्य दिए जाने की मांग.
- नयागांव में मानक से ज्यादा उद्योग खुलने से फैल रहे प्रदूषण और उद्योगों की गंदगी से दो प्राइवेट स्कूल बंद होने की शिकायत.
- वहीं, ग्राम सभा तल्ला बगड़ और मल्ला बगड़ में बीते छह दिन से बिजली की आपूर्ति ठप होने का मामला. जिस पर ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने नाराजगी जताते हुए विद्युत आपूर्ति बहाल करने के आदेश दिए.