ETV Bharat / state

हरदा के ट्वीट पर सियासत, बंशीधर भगत बोले- शिगूफा छोड़ते हैं हरीश रावत - नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश

पूर्व सीएम हरीश रावत के ट्वीट पर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा है कि बिजली और पानी का पैसा लेकर तो प्रदेश चलाना मुश्किल हो रहा है, तो फ्री में देने का तो सवाल ही नहीं.

Haldwani Latest News
बंशीधर भगत
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 6:27 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बिजली और पानी फ्री दिए जाने के ट्वीट के बाद सियासत शुरू हो गई है. एक ओर जहां नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने हरीश रावत का समर्थन नहीं किया है. तो वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा है कि हरीश रावत को सिर्फ शिगूफा छोड़ने की आदत है.

बंशीधर भगत का कहना है कि जिस राज्य में बिजली और पानी के पैसे लेने के बावजूद भी सरकार चलाना मुश्किल हो रहा है, वहां फ्री करके क्या हालात होंगे ? यह समझा जा सकता है हरीश रावत को शिगूफा छोड़ने की आदत है. इसलिए वह छोड़ते रहें, लेकिन फिलहाल ऐसी कोई परिस्थितियां राज्य की नहीं है.

हरीश रावत के ट्वीट पर सियासत.

पढ़ें- हरदा के ट्वीट से कांग्रेस में खलबली, जानें इंदिरा हृदयेश ने क्या कहा?

बता दें, साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फॉर्मूले को अपनाते हुए कहा है कि उत्तराखंड में अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो प्रदेशावासियों को 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी. हरदा के इस बयान से पूरे प्रदेश में सियासत गरमा गई है.

इंदिरा हृदयेश का सवाल

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के तंज के बाद नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने भी सवाल करते हुए कहा है कि अगर उन्होंने कहा है तो उनके पास कोई योजना हो. फ्री बिजली-पानी वाले बयान को लेकर उनसे चर्चा की जाएगी.

हल्द्वानी: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बिजली और पानी फ्री दिए जाने के ट्वीट के बाद सियासत शुरू हो गई है. एक ओर जहां नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने हरीश रावत का समर्थन नहीं किया है. तो वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा है कि हरीश रावत को सिर्फ शिगूफा छोड़ने की आदत है.

बंशीधर भगत का कहना है कि जिस राज्य में बिजली और पानी के पैसे लेने के बावजूद भी सरकार चलाना मुश्किल हो रहा है, वहां फ्री करके क्या हालात होंगे ? यह समझा जा सकता है हरीश रावत को शिगूफा छोड़ने की आदत है. इसलिए वह छोड़ते रहें, लेकिन फिलहाल ऐसी कोई परिस्थितियां राज्य की नहीं है.

हरीश रावत के ट्वीट पर सियासत.

पढ़ें- हरदा के ट्वीट से कांग्रेस में खलबली, जानें इंदिरा हृदयेश ने क्या कहा?

बता दें, साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फॉर्मूले को अपनाते हुए कहा है कि उत्तराखंड में अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो प्रदेशावासियों को 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी. हरदा के इस बयान से पूरे प्रदेश में सियासत गरमा गई है.

इंदिरा हृदयेश का सवाल

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के तंज के बाद नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने भी सवाल करते हुए कहा है कि अगर उन्होंने कहा है तो उनके पास कोई योजना हो. फ्री बिजली-पानी वाले बयान को लेकर उनसे चर्चा की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.