कालाढूंगीः एक ओर जहां देशभर में डिजिटल इंडिया का बोलबाला है. वहीं कोरोना संकटकाल में केंद्र सरकार कई बार डिजिटल इंडिया की बात दोहरा चुकी है. लाख दावे किए जा रहे हैं कि भारत बदल रहा है. डिजिटल इंडिया तेजी से अपने पैर पसार रहा है. लेकिन ये सभी बातें जमीनी धरातल पर कितनी कारगर हैं, इसकी बानगी नैनीताल जिले के कालाढूंगी तहसील के ग्राम बैलपड़ाव में देखने को मिली. सरकार के उपक्रम बीएसएनएल का सर्वर एक हप्ते से नहीं चल रहा है. नतीजन बैंकों में काम ठप है और उपभोक्ता परेशान.
आम आदमी जैसे-तैसे अपना धन बैंक में जमा करता है ताकि जरूरत पड़ने पर उसे काम में लाया जा सके. लेकिन पिछले एक सप्ताह से बैंक में सर्वर न चलने के कारण लोग अपने पैसे बैंक से नहीं निकाल पा रहे हैं.
पढ़ेंः बिना लाइसेंस रेस्टोरेंट्स में छलक रहे जाम, आबकारी विभाग ने मारा छापा
लोगों की मानें तो बैंक के खराब सर्वर के कारण उन्हें बार-बार बैंक चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. परंतु उनका कोई फायदा नहीं. बुजुर्ग अपनी पेंशन नहीं निकाल पा रहे हैं. साथ ही हर तबका परेशान है.
वहीं, भारतीय संचार निगम लिमिटेड के अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि बंदरों ने लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया है और जल्द समस्या दूर कर ली जाएगी.