हल्द्वानी: काठगोदाम से हावड़ा को चलने वाली बाघ एक्सप्रेस 26 सितंबर को काठगोदाम स्टेशन से नहीं चलेगी. बताया जा रहा है कि हावड़ा में भारी बरसात होने के चलते टिकियापाड़ा रेलवे स्टेशन पर जलभराव हो गया है. इसके चलते हावड़ा से काठगोदाम को आने वाली ट्रेन आज (24 सितंबर) हावड़ा से नहीं चलेगी. वहीं, 26 सितंबर को काठगोदाम से हावड़ की ट्रेन रद्द रहेगी.
काठगोदाम के स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय ने बताया कि बाघ एक्सप्रेस आज 24 सितंबर को हावड़ा से नहीं चलेगी. जिससे बाघ एक्सप्रेस 26 सितंबर को काठगोदाम नहीं पहुंचेगी. यही वजह है कि 26 सितंबर को बाघ एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में यात्रियों को सूचित किया गया है कि वह अपना टिकट कैंसिल करा कर भुगतान प्राप्त कर लें. वहीं, ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! हाथियों की वजह से इन ट्रेनों के संचालन में परिवर्तन, देखें लिस्ट
गौरतलब है कि काठगोदाम से हावड़ा को जाने वाली ट्रेन रोजाना काठगोदाम से रात्रि 9:30 बजे चलती है. ऐसे में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा. हावड़ा से आज ट्रेन रद्द हो जाने से काठगोदाम आने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.