हल्द्वानी: शहर में नगर निगम की सड़कों की हालत खस्ता है. खस्ताहाल मार्ग हादसों को दावत दे रहे हैं. इस कारण लोगों को जर्जर मार्ग से ही रोजाना आवाजाही करनी पड़ रही है. जबकि कई मार्गों में डामर तक उखड़ गया है.
गौर हो कि शहर में नगर निगम की सड़कें हादसे का सबब बनीं हुई हैं. इस कारण खस्ताहाल मार्गों में लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं नगर निगम आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि इस संदर्भ में मेयर डॉक्टर जोगेंद्र पाल रौतेला के साथ बैठक की जाएगी. बजट स्वीकृत होने के बाद मार्गों को जल्द दुरुस्त कर लिया जाएगा.
पढ़ें-कांग्रेस को मिला बहुमत तो सच हो सकती है हरदा की भविष्यवाणी, यशपाल बनेंगे पहले दलित मुख्यमंत्री!
उन्होंने कहा कि मार्गों को लेकर कितना बजट स्वीकृत करना है, इसको लेकर कार्य योजना तैयार की जा रही है. जल्द सड़कों को दुरुस्त करने की दिशा में कार्य किया जाएगा. बता दें कि शहर में सड़कों की खस्ता हालत पर कांग्रेसी कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं, इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.