रामनगर: विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के अंतर्गत पड़ने वाले कालागढ़ टाइगर रिज़र्व के बेलानाला क्षेत्र में गश्ती टीम को बाघ के हमले में घायल हुआ हाथी का बच्चा मिला. हाथी के बच्चे का कालागढ़ हाथी कैम्प में उपचार चल रहा है.
बाघ के हमले में हाथी का बच्चा घायल: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के जंगलों से वन्यजीवों के आपसी संघर्ष और एक दूसरे पर हमले करने के मामले लगातार प्रकाश में आते रहते हैं. एक मामला फिर प्रकाश में आया है. इस बार कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत पड़ने वाले कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग की अदनाला रेंज हल्दूपड़ाव की बेलानाला कक्ष संख्या 1 में जब वनकर्मी रोजाना की तरह रूटीन गश्त कर रहे थे. इस दौरान उन्हें एक नर हाथी बच्चा घायल अवस्था में मिला. इसकी सूचना उनके द्वारा तुरंत ही अपने उच्चाधिकारियों को दी गई. जिसके बाद उच्चाधिकारियों और वनकर्मियों ने हाथी के बच्चे का रेस्क्यू किया. उसे कालागढ़ टाइगर रिजर्व में स्थित हाथी कैंप में उपचार हेतु लाया गया. घायल हाथी के बच्चे का उपचार वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दुष्यंत शर्मा की देखरेख में चल रहा है.
तीन महीने का है हाथी का घायल बच्चा: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि हमारी गश्ती टीम को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत पड़ने वाले कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग के क्षेत्र से एक हाथी का बच्चा घायल अवस्था में मिला. हाथी के बच्चे की उम्र लगभग तीन माह की है. पार्क वार्डन ने बताया कि हाथी के बच्चे के शरीर तथा पैरों पर बाघ के हमले के निशान पाए गए हैं. इससे प्रतीत होता है कि बाघ द्वारा हाथी के बच्चे पर हमला किया गया होगा. उस हमले में यह घायल हो गया होगा.
हाथी के घायल बच्चे का चल रहा उपचार: अमित ग्वासकोटी ने कहा कि हमारे द्वारा तत्काल उसे सफलतापूर्वक रेस्क्यू करते हुये कालागढ़ रेंज के अन्तर्गत स्थित हाथी कैम्प में उपचार हेतु लाया गया. घायल हाथी के बच्चे का उपचार वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर की देखरेख में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में उक्त हाथी के बच्चे का स्वास्थ्य स्थिर है. उसकी सघन निगरानी वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ दुष्यंत शर्मा, डॉ शालिनी जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़, नन्द किशोर रूवाली, वन क्षेत्राधिकारी कालागढ़ की देखरेख में की जा रही है.
ये भी पढ़ें: 47 साल की सेवा के बाद आज कॉर्बेट पार्क से रिटायर हुई हथिनी गोमती, खोजी कुत्ता ब्रांडी भी हुआ सेवानिवृत्त