हल्द्वानी: नई आबकारी नीति के तहत आगामी दो वित्तीय वर्ष के लिए शराब की दुकानों की नीलामी प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होने जा रही है. दुकानों की नीलामी के लिए जिला प्रशासन और आबकारी विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अगले 2 वित्तीय वर्षों के लिए इस बार नीलामी प्रक्रिया की जानी है. आबकारी नीति के तहत नीलामी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. सबसे अधिक बोली लगाने वाले को दुकान आवंटित की जाएगी.
सहायक आबकारी आयुक्त केके कांडपाल ने बताया कि नैनीताल जनपद के 30 देसी और 32 विदेशी और एक बियर शॉप की दुकान की नीलामी की जानी है. आबकारी विभाग दुकानों की नीलामी नई आबकारी नीति के तहत करने जा रहा है. जिसके तहत देसी और विदेशी शराब की दुकानों की नीलामी प्रक्रिया दो चरणों में की जानी है.
पढ़ें- आईएमए की सरकार से अपील, 27 करोड़ लोगों को मुफ्त दी जाए वैक्सीन
पहले चरण में 15 फरवरी से शुरू होकर उसी दिन ऑनलाइन ऑफर प्रकाशित किए जाएंगे. 15 फरवरी से 2 मार्च को एक बजे तक निविदा अभिलेख ई-पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगे. 17 फरवरी से 2 मार्च एक बजे तक ऑनलाइन ऑफर राज्य सरकार की वेबसाइट पर अपलोड होंगे. इसी समय अवधि के दौरान जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में अभिलेख भी जमा कराने होंगे. 2 मार्च को दोपहर 3 बजे तकनीकी निविदा खोली जाएगी, जबकि 3 मार्च को दोपहर 3 बजे से वित्तीय निविदा खुलेगी. उसी दिन सफल आवेदकों की सूची राज्य सरकार की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.
पढ़ें- शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंची नेपाली सिंगर स्मिता दहल, साझा की बातें
संयुक्त आयुक्त ने बताया कि पहले चरण में नीलामी के दौरान जो भी दुकानें नीलामी से बच जाएंगी उसकी नीलामी प्रक्रिया दूसरे चरण में 4 मार्च से शुरू की जाएगी.नीलामी की सभी प्रक्रिया जिलाधिकारी कार्यालय नैनीताल में की जाएंगी.