हल्द्वानीः नैनीताल के हल्द्वानी में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला मुखानी थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां रविवार देर रात चोर ने केनरा बैंक के एटीएम को तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन चोर अपने मकसद पर कामयाब नहीं हो पाए. वहीं, अब बैंक प्रबंधक ने चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैद हुई है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार रात करीब 9 बजे मुखानी स्थित केनरा बैंक की ब्रांच का एटीएम तोड़कर कैश चोरी करने का प्रयास किया गया. जहां एटीएम में गार्ड न होने पर चोर अंदर जा घुसा. इस दौरान चोर ने कैश चुराने के लिए एटीएम को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. चोर ने अपनी पहचान छुपाने के लिए एटीएम में हेलमेट पहन रखा था. आज सुबह सुरक्षा गार्ड ने बैंक मैनेजर को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद केनरा बैंक के मैनेजर राजीव कांडपाल ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी.
ये भी पढ़ेंः चमोली के देवखाल में दुर्घटनाग्रस्त हुई कार, दो लोगों की मौके पर मौत
वहीं, बैंक प्रबंधक का कहना है कि एटीएम (Canara Bank ATM in Haldwani) में हर रोज एक सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी शाम 6 से 10 बजे तक तो दूसरे गॉर्ड की रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहती है. उन्होंने बताया कि गॉर्ड को अपनी मां के निधन पर अपने घर जाना पड़ा था. संभवतः चोर ने गार्ड की गैर मौजूदगी का फायदा उठाकर चोरी को अंजाम देने का प्रयास किया. मैनेजर ने अपने उच्चाधिकारियों को भी इसकी पूरी जानकारी दे दी है. एटीएम से कैश की चोरी नहीं हुई. फिलहाल, पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है.