नैनीताल: कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए आज नैनीताल एचडीएफसी बैंक द्वारा मोबाइल एटीएम वैन कि शुरुआत की गई है. जिसका मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को उनके घर पर ही आसानी से पैसा मुहैया कराना है.
बता दें, नैनीताल में आज एचडीएफसी बैंक ने मोबाइल एटीएम वैन की शुरुआत की है, जिसका शुभारंभ कुमाऊं कमिश्नर अरविंद ह्यांकी ने किया. इस दौरान बैंक मैनेजर बसंत जोशी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बाद से दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोग बैंक तक नहीं पहुंच पा रहे थे, जिस वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इस वजह से अब बैंक ने मोबाइल एटीएम वैन की शुरुआत की है.
उन्होंने बताया कि एटीएम वैन जिले भर के दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर लोगों को एटीएम के माध्यम से कैश उपलब्ध कराएगी, ताकि ग्रामीणों को घर पर ही पैसे मिल सके और ग्रामीण अपनी जरूरत का सामान खरीद सकें.
पढ़े- कोरोना: कोचिंग सेंटर संचालकों के सामने गहराया रोजी-रोटी का संकट, सरकार से लगाई गुहार
वहीं, कुमाऊं आयुक्त अरविंद ह्यांकी ने बैंक के इस प्रयास कि सराहना की और कहा कि बैंक के इस प्रयास के बाद ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा मिलेगा और ग्रामीणों को पैसे के लिए बैंकों की लाइन में नहीं लगना पड़ेगा.