ETV Bharat / state

Haldwani Bike Accident: छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, साथी गंभीर रूप से घायल

छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसे में बाइक पर सवार उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसा काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीबाग एचएमटी फैक्ट्री के पास हुआ.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 9:50 AM IST

हल्द्वानी: शहर में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीबाग एचएमटी फैक्ट्री के पास सड़क हादसे में सेना के एक जवान की मौत हो गई. जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत: बताया जा रहा कि अल्मोड़ा के हतौली ग्रामसभा स्थित सेराघाट निवासी आर्मी का जवान भगवान रावल (27) अपने दोस्त के साथ घूम कर हल्द्वानी आ रहा था. बीती देर रात उसकी बाइक अनियंत्रित होकर एचएमटी फैक्ट्री के पास पेड़ से टकरा गई. भगवान रावल की मौके पर ही मौत हो गई. उसका साथी गौरव बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गया है.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची 108 सेवा के माध्यम से घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. काठगोदाम चौकी प्रभारी फिरोज आलम ने बताया कि घटना देर रात की है. सेना का जवान बाइक से हल्द्वानी की ओर आ रहा था, तभी ये हादसा हो गया.
पढ़ें-रुड़की में भीषण सड़क हादसा, यहां ऐसे ही पलटी थी ऋषभ पंत की कार

छुट्टी पर घर आया था जवान: हादसा होने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में दोनों को अस्पताल भेजा. डॉक्टरों ने भगवान रावल को मृत घोषित कर दिया. भगवान का साथी गंभीर रूप से घायल है. उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. दुर्घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है और परिजन हल्द्वानी पहुंचे गए हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

भगवान सिंह रावल सेना में आरआर जम्मू-कश्मीर में तैनात था. वहां का कार्यकाल पूरा होने के बाद उनकी तैनाती राजस्थान में हुई थी. नई तैनाती पर जाने से पहले भगवान सिंह एक महीने की छुट्टी पर घर आया था. बीते दिन भगवान सिंह हल्द्वानी में रहकर वेब डिजाइनिंग का कोर्स कर रहे रिश्तेदार गौरव बिष्ट के पास मिलने पहुंचा था.

हल्द्वानी: शहर में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीबाग एचएमटी फैक्ट्री के पास सड़क हादसे में सेना के एक जवान की मौत हो गई. जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत: बताया जा रहा कि अल्मोड़ा के हतौली ग्रामसभा स्थित सेराघाट निवासी आर्मी का जवान भगवान रावल (27) अपने दोस्त के साथ घूम कर हल्द्वानी आ रहा था. बीती देर रात उसकी बाइक अनियंत्रित होकर एचएमटी फैक्ट्री के पास पेड़ से टकरा गई. भगवान रावल की मौके पर ही मौत हो गई. उसका साथी गौरव बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गया है.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची 108 सेवा के माध्यम से घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. काठगोदाम चौकी प्रभारी फिरोज आलम ने बताया कि घटना देर रात की है. सेना का जवान बाइक से हल्द्वानी की ओर आ रहा था, तभी ये हादसा हो गया.
पढ़ें-रुड़की में भीषण सड़क हादसा, यहां ऐसे ही पलटी थी ऋषभ पंत की कार

छुट्टी पर घर आया था जवान: हादसा होने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में दोनों को अस्पताल भेजा. डॉक्टरों ने भगवान रावल को मृत घोषित कर दिया. भगवान का साथी गंभीर रूप से घायल है. उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. दुर्घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है और परिजन हल्द्वानी पहुंचे गए हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

भगवान सिंह रावल सेना में आरआर जम्मू-कश्मीर में तैनात था. वहां का कार्यकाल पूरा होने के बाद उनकी तैनाती राजस्थान में हुई थी. नई तैनाती पर जाने से पहले भगवान सिंह एक महीने की छुट्टी पर घर आया था. बीते दिन भगवान सिंह हल्द्वानी में रहकर वेब डिजाइनिंग का कोर्स कर रहे रिश्तेदार गौरव बिष्ट के पास मिलने पहुंचा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.