हल्द्वानी: प्रदेश सरकार ने बेरोजगार लोगों और युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री टैक्सी मोटरसाइकिल योजना की शुरूआत की है. योजना के तहत बेरोजगार युवा अपना खुद का रोजगार शुरू कर सकते हैं. इस योजना के माध्यम से युवा टैक्सी सैलानियों को घूमाने के लिए मोटरसाइकिल और स्कूटी किराए पर देकर अच्छी आमदनी कर सकते हैं.
![Haldwani](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-09-2023/19489978_pic-new-1-2.png)
गौर हो कि युवा एक स्कूटी और बाइक से एक दिन में ₹1000 से लेकर ₹1500 की आमदनी कर सकते हैं. इस योजना के तहत नैनीताल जिले में अभी तक करीब 226 युवा इस योजना का लाभ उठा कर अपनी आर्थिकी को मजबूत कर रहे हैं. नैनीताल डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 2022 में मुख्यमंत्री टैक्सी बाइक योजना का शुभारंभ किया गया है. जिसके तहत युवा बाइक और स्कूटी खरीद उसको आरटीओ कार्यालय में टैक्सी में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
पढ़ें-युवाओं के लिए रोजगार का साधन बना होम स्टे
साथ ही मोटरसाइकिल बाहर से घूमने आने वाले पर्यटकों को किराए पर दे सकते हैं. जिसके लिए नैनीताल कोऑपरेटिव बैंक ऋण उपलब्ध करा रहा है. योजना के तहत लाभार्थी को दो 2 साल तक ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा. योजना के तहत लाभार्थी 125000 तक का टू व्हीलर खरीद सकते हैं. योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास अपना स्थायी निवास, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक में खाता होना जरूरी है. जबकि लाभार्थी की उम्र 18 वर्ष से 55 वर्ष तक होनी चाहिए.
नैनीताल डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि योजना के तहत अभी तक नैनीताल जनपद में 226 युवा इस योजना का लाभ उठा चुके हैं. जिसके तहत 2 करोड़ रुपए से अधिक का लोन वितरण किया गया है. बेरोजगारों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही है महत्वाकांक्षी योजना है. जिससे बेरोजगार युवा इस योजना का लाभ उठाकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं. क्योंकि नैनीताल जनपद के साथ-साथ अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं.
पढ़ें-12वीं पास छात्रों के लिए अच्छी खबर, वाटर और एडवेंचर स्पोर्ट्स संवारेगा भविष्य
बाहर से आने वाले पर्यटक टू व्हीलर पर घूम कर पहाड़ के प्राकृतिक सुंदरता को देखना चाहते हैं, जिससे ये योजना काफी कारगर साबित होगी. योजना के तहत एक लाभार्थी 10 टू व्हीलर का लोन ले सकता है. जहां 2 सालों तक ब्याज मुक्त लोन मिलेगा. योजना के तहत लाभार्थी नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को कोऑपरेटिव बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए अपने स्थानीय नैनीताल कोऑपरेटिव बैंक के शाखा में जाकर संपर्क कर सकते हैं.