रामनगर: जसागांजा क्षेत्र में एक दलित समाज की नाबालिक से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. दुष्कर्म का आरोप पीड़िता के पड़ोस में नाई की दुकान चलाने वाले दूसरे समुदाय के युवक पर लगा है. नाबालिग के भाई ने इस पूरे मामले की सूचना परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस परिजनों की मदद से युवक को पकड़कर कोतवाली ले आई है.
बताया जा रहा है कि जसागांजा क्षेत्र में एक नाई का काम करने वाले युवक ने पड़ोसी की नाबालिग लड़की को अपनी दुकान में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास. तभी लड़की के भाई ने ये सब देख लिया. उसने आनन-फानन में परिजनों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर युवक को पकड़ा. थोड़ी ही देर बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. विश्व हिंदू परिषद भी घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंच गया.
पढ़ें- झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त हुआ स्वास्थ्य महकमा, दो क्लीनिक किए सील
नाबालिग के पिता ने बताया कि आरोपी युवक का नाम नावेद है, जो सुल्तानपुर का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि वह पहले भी उनकी बेटी का पीछा किया करता था. उन्होंने कई बार उसे समझाते हुए चेतावनी भी दी थी. मगर फिर भी वह नहीं समझा.
पढ़ें- जल्द विधानसभा में फहराया जाएगा 101 फीट ऊंचा तिरंगा, तैयारियां पूरी
इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के नेता अंकुर शर्मा ने कहा कि हम लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर आरोपी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है. उन्होंने कहा पुलिस-प्रशासन को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं, रामनगर कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.